मुकेश सिंह ADGP जम्मू/कश्मीर पुलिस,फाईल फोटो, साभार -(जम्मू/कश्मीर पुलिस के ट्वीटर से)
श्रीनगर। जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों द्वारा चार खूंखार आतंकियों को मार गिराये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इलाकें में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
वहीं,जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह के हवाले से कहा गया है कि ये सभी आतंकी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी पर किसी बड़ी वारदात की साजिश हो,क्योंकि जिस ट्रक को पकड़ा गया है, उसमें भारी पैमाने पर घातक हथियारों के अलावा गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
दरअसल,सिधरा इलाकें में ट्रक की संदिग्ध मूवमेंट हो रही थी। जहां इस दौरान शक होने पर पुलिस ने बाईपास रोड पर इस ट्रक को रोका और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह भाग गया। इसी दौरान ट्रक में बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकवादी आसपास के इलाकों में भागे। जहां पास हीं में एक घर में ये चारों आतंकी छिप गए। इस बीच कई धमाके हुए और आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर काफी देर तक फायरिंग भी की। इसके बाद एनकाउंटर में इन्हें ढेर कर दिया गया। जिस ट्रक में ये बैठे थे उसमें भी आग लग गई। वही पुलिस का मानना है कि आतंकवादियों की संख्या 4 से काफी ज्यादा थी।
बताया जा रहा है जम्मू-कश्मीर हाईवे के जिस बाईपास पर ट्रक को रोका गया था। उसके आसपास जंगल है। मौसम खराब है और कोहरा भी काफी घना है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि कहीं बचे हुए आतंकवादी इन हालात का फायदा उठाकर भाग न निकलें। पुलिस ने कहा कि ट्रक की तलाशी के बाद काफी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मौके पर सेना भी पहुंच गई है। इलाकें में तलाशी अभियान अभी जारी है। फिलहाल,आज की घटना में एक बात तो साफ हो गई कि ये आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश की तैयारी में आये थे लेकिन फोर्स की सतर्कता के चलते आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।