एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जम्मू के “सिधरा”शूट आऊट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय आया हरकत में, अमित शाह ने की हाई लेवल की मीटिंग – राकेश पांडेय/गौरव बरनवाल


भारतीय सैनिक, फाईल फोटो।

नई दिल्ली। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की है। इसमें गृह सचिव, NIA,CRPF-BSF के अधिकारी और LG मनोज सिन्हा मौजूद रहे। दरअसल,यह मीटिंग जम्मू के सिधरा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुलाई गई है,क्योंकि इस शूट आऊट 4 आतंकी मारे गए हैं तथा मारे गए ये सभी आतंकी जिस ट्रक में बैठे थे उसमें भारी पैमाने पर घातक हथियारों के अलावा गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 4 आतंकी एक ट्रक से सिधरा आए थे,जहां इस दौरान कुछ संदिग्ध हरकतों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने इस ट्रक को रोककर उसे घेर लिया। इस बीच ट्रक में बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया। काउंटर शूट आऊट में ये चारों आतंकी वहीं ढेर हो गए, हालांकि ड्राइवर भागने में सफल रहा। इस गोलाबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह के हवाले से दावा किया गया कि ये सभी आतंकी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे, हो सकता है 26 जनवरी या उसके आस-पास ये बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहे हों। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक को पकड़ा गया है, उसमें भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद हुआ है। फिलहाल, चारों आतंकी मारे जा चुके हैं तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *