पुतिन विरोधी रूसी सांसद “पावेल एंटोव”, फोटो साभार -(@gamb_pablo के ट्वीटर से)
मॉस्को/नई दिल्ली। यूक्रेन के साथ जारी भीषण जंग के बीच भारत के उड़ीसा राज्य के रायगढ़ में हाल ही में एक होटल में क्रमवार तरीके से जिस तरह से दो रूसी नागरिकों की मौते हुई है उसमें अब नई दिल्ली से लेकर मॉस्को तक हड़कंप मच गया है। क्योंकि,पहली मौत बाइडेनोव की 22 दिसंबर को और दूसरी मौत 24 दिसंबर को एंटोव की हुई है। बता दे कि एंटोव रूसी सांसद तथा रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घोर विरोधी थे। वहीं,एंटोव की मौत की रिपोर्ट सामने आते हीं नई दिल्ली से लेकर मॉस्को तक हरकत में आ गए हैं।
इस बीच पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी कि रूसी सांसद पावेल एंटोव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि एंटोव की मौत गिरने के बाद अंदरूनी चोट के कारण हुई, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मालूम हो कि एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे। कहा जा रहा है कि एंटोव अपना 66वां जन्मदिन मनाने के लिए कथित तौर पर बाइडेनोव और दो अन्य दोस्तों के साथ टूरिस्ट वीजा पर रायगढ़ आए थे।
वहीं,घटना की जांच कर रही क्राईम ब्रांच (कटक हेडक्वार्टर्स) ने अन्य दो सह-यात्री, पानसासेंको नतालिया (44) और तुरोव मिखाइल (64) टूर गाइड के साथ पूछताछ के लिए कटक स्थित अपराध शाखा मुख्यालय पर सम्मन किया गया था,जो कि मंगलवार को ये लोग क्राईम ब्रांच हेडक्वार्टर्स पहुंचे थे। यहां इन लोगों से बिंदुवार तरीके से पूछताछ हुई,इस दौरान इन सभी सह यात्री रूसी नागरिकों को राज्य से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि पावेल एंटोव रूस के सबसे अमीर सांसद थे। एंटोव रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना करने के लिए भी जाने जाते थे। पावेल एंटोव पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी के नेता थे। दरअसल,पुतिन विरोधियों की विदेश में जब भी रहस्यमय परिस्थितियों में मौते होती है,तो रूस में इसे कथित रूप से साजिश करार दिया जाता रहा है।