यूक्रेनी सैनिक,फ्रंट पर पोजीशन लेते हुए,फोटो साभार-( यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)
मॉस्को/कीव। पिछले दस महिनों से यूक्रेन के साथ जारी भीषण जंग के बीच रूस की तरफ से गुरुवार को यूक्रेन पर समुद्र और आसमान से 120 घातक मिसाइलें दागे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जहां इस दौरान राजधानी कीव समेत 7 शहरों पर रूस ने इस तरह के खतरनाक हमलों को अंजाम दिया है। वहीं,इस हमलें में एक 14 साल की बच्ची समेत 3 लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।
वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक के हवाले से दावा किया गया है कि यह हमला रिहायशी इलाकों पर किया गया। कई इमारतें तबाह हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कीव के अलावा ल्वीव, खार्किव, माइकोलिव, ओडेसा, पोल्टावा और जिटोमिर में भी रूस की इन मिसाइलों ने कहर बरपाया है। इस बीच यूक्रेन की एयरफोर्स ने भी कहा कि रूस ने क्रूज मिसाइलें दागी हैं। आगे भी बताया गया कि इस हमले में कामाकाजी ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है।
इस बीच कीव के मेयर ने भी दावा किया है कि रूस की 16 मिसाइलों को हमने अपने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही तबाह कर दिया। इसके अलावा मोडेसा क्षेत्र में भी 21 रूसी मिसाइलें मार गिराई गईं। इस महीने की शुरुआत में रूस ने 70 मिसाइलें दागीं थीं, हमने 60 मार गिराईं। वहीं,इन हमलों को लेकर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी बेहद चौंकाने वाला रिपोर्ट किया कि हमलों के लिए रूस ने एक नई चाल चली है। वो पहले सेल्फ एक्सप्लोड होने वाले ईरानी ड्रोन्स भेज रहा है, ताकि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें गिराकर बेफिक्र हो जाए। इसके बाद क्रूज मिसाइलें दागी जा रही हैं।