
तालिबानी लड़ाकें,फाईल फोटो।
काबुल। नये साल के पहले ही दिन अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मिलिट्री एयरपोर्ट पर बेहद खतरनाक विस्फोट होने की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और 8 के घायल होने की भी सूचना है। फिलहाल इस इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है लेकिन आतंकी संगठन IS पर आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी इसी तरह के हमलों में इस संगठन का नाम आ चुका है।
इस बीच तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर के हवाले से दावा किया गया है कि काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर यह धमाका रविवार को सुबह के समय हुआ है। जहां स्थानीय निवासियों ने भी बताया है कि सुबह के 8 बजे मिलिट्री एयरपोर्ट के करीब धमाके की आवाज सुनी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा दलों ने पूरे एरिया को ब्लॉक कर दिया और सभी रास्ते भी बंद कर दिए। बता दे कि इस विस्फोट से तीन दिन पहले यानी 29 दिसंबर को भी अफगानिस्तान के तालुकन प्रोविंस में धमाका हुआ था। जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर वाली घटना तब घटी जब एक सरकारी दफ्तर के स्टाफ के डेस्क के नीचे रखा बम फट गया था। इससे पहले 26 दिसंबर को भी एक बादाखशान प्रोविंस में हुए धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। हालांकि, 26 और 29 दिसंबर को हुए विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं लिया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन कायम होने के बाद से हीं खूंखार आतंकी संगठन IS(K) अफगानिस्तान में लगातार अपने खतरनाक विस्फोटों के जरिए आतंक मचाया हुआ है, क्योंकि इन हमलों में अधिकतर आम लोग ही निशाना बनते रहे हैं। हालांकि, तालिबानी लड़ाकें भी हताहत होते रहे हैं। वही आये दिन हो रहे इस तरह के भीषण आत्मघाती हमलों को रोकने में तालिबान अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सका है, जबकि तालिबान इस तरह के हमलों को अंजाम देने वाले समूहों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का दावा करता है,लेकिन परिणाम आज भी वहीं है, जैसा पहले से होता चला आ रहा है।
