एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चौतरफा हमलों से बौखलाये पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी बड़ी धमकी, कहा बार्डर के भीतर घुसकर मारेंगें TTP को, पलटवार में तालिबान ने भी कहा, हम भी करेंगे काउंटर अटैक – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान के विद्रोही संगठन टीटीपी के आत्मघाती हमलों से बौखलाये पाकिस्तानी होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने धमकी दी है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की अफगानिस्तान में मौजूद पनाहगाहों पर हमला किया जा सकता है। वहीं,इस धमकी के जवाब में अफगानी तालिबान ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के हमले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

बता दे कि अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा गया है कि अफगानिस्तान की सरजमीं पर हमले की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। यह बात सही है कि हम सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। इसी कड़ी में तालिबान प्रवक्ता ने आगे भी कहा कि अगर पाकिस्तान को कोई दिक्कत है तो वो इस बारे में हमारी सरकार को जानकारी दे सकता है। किसी मुल्क को यह हक नहीं है कि वो दूसरे देश के इलाकों पर हमला करे। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इस बारे में हमसे बातचीत करेगा। हमारी फौज के पास इतनी ताकत और काबिलियत है कि वो हमलों का जवाब दे सकती है।

गौरतलब है कि बीते नवंबर से ही टीटीपी ने पाकिस्तान में अब तक कई आत्मघाती हमलों को अंजाम दे चुका है, जहां इस दौरान बलूच विद्रोहियों ने भी इसी तरह के हमले जारी रखें हुए हैं। इतना ही नहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थित डूरंड लाईन पर भी अफगानिस्तान की तरफ से कई बार पाकिस्तानी फौज पर हमले हुए हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी ऐजेंसियों को इंटल मिला है कि राजधानी इस्लामाबाद में भी अब आत्मघाती हमलें होने वाले हैं। यही कारण है कि अब राजधानी में पाक फौज के लगभग सभी ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई है। जिससे सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वहां मौजूद आम व खास सभी लोगों को आये दिन तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस तरह के चौतरफा हमलों से अब पाकिस्तानी हुकूमत बौखला गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *