एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

आतंकी संगठन “हमास” के धमकियों को नजर अंदाज करते हुए “अल-अक्सा” मस्जिद के दौरे पर पहुंचे इजरायल के सुरक्षा मंत्री, कहा बदल चुका है समय – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर,साभार -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)

यरुशलम। इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही एक बार फिर से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच तनातनी बढ़ने की रिपोर्ट सामने आ रही है। जहां इसी बीच मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन-गवीर ने फिलिस्तीनी धमकी के बावजूद येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद का दौरा किया। वहीं, फ़िलिस्तीनियों ने बेन के इस दौरे को उकसावे वाली हरकत करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा भी की है।

बताया जा रहा है कि भारी सुरक्षा के बीच इजरायली मंत्री बेन-गवीर को मस्जिद स्थल पर देखा गया है। वहीं,हमास से मिल रही धमकियों पर बोलते हुए मंत्री बेन-गवीर ने कहा कि हमारी सरकार हमास की धमकियों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगी। मालूम हो कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने चेतावनी दी थी, कि अल अक्शा मस्जिद को लेकर इजरायल का कोई भी कदम रेड लाइन को पार करने जैसा होगा। बता दें कि मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र जगह है। वहीं,बेन-गवीर ने अपनी यात्रा के बाद ट्विटर पर लिखा कि, ये साइट सभी के लिए खुली है और अगर हमास को लगता है, कि अपनी धमकी से मुझे डरा देगा, तो उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है। इस बीच इजरायल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड ने सोमवार को चेतावनी दी थी, कि मस्जिद परिसर में बेन-गवीर की यात्रा से हिंसा भड़केगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *