एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इंटरपोल ने किया बड़ा वर्क आउट, वांटेड मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, साथ में किया बड़ा दावा, कहा इसकी गिरफ्तारी से सिंडीकेट को लगेगा बड़ा झटका – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


फ्रांस के “लियों” सिटी में स्थित इंटरपोल का हेडक्वार्टर्स, फोटो साभार -(विकिपीडिया से)

पेरिस/अबू धाबी। इंटरपोल पुलिस द्वारा दुनिया के सबसे बड़े मानव तस्कर को गिरफ्तार किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। ये मानव तस्कर अफ्रीकी देश इरीट्रिया का रहने वाला है, जो अपने देश में भगोड़ा घोषित है। बताया जा रहा है कि यूएई के अधिकारियों के साथ मिल कर सूडान में इसे इंटरपोल ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि किडेन जेकारियास हब्टेमरियाम पर एक तस्करी सरगना होने का आरोप लगा है और यह लीबिया में एक शिविर चला रहा था, जहां यूरोप जाने के इच्छुक सैकड़ों पूर्वी अफ्रीकी प्रवासियों का कथित तौर पर अपहरण कर रखा जा रहा था। यहां उनका बलात्कार किया गया और जबरन वसूली भी की गई। इस बीच UAE के गृह मंत्रालय के अधिकारी सईद अब्दुल्ला अल सुवेदी के हवाले से गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इथोपिया और नीदरलैंड की ओर से इंटरपोल ने किडेन जेकारियास हब्टेमरियाम के खिलाफ दो रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए थे। सूडानी पुलिस ने यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर 1 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

दरअसल,आरोपी हब्टेमरियाम इंटरपोल के रडार पर वर्ष 2019 से ही था। अल सुवैदी ने आगे भी कहा कि हमने यूरोप में अब तक के सबसे महत्वपूर्ण तस्करी के रास्ते को बंद कर दिया है। इस रास्ते के जरिए अवैध तरीके से इरीट्रिया, इथियोपिया, सोमालिया और सूडान से हजारों प्रवासियों को लीबिया और यूरोप में ले जाया जाता था।’

बता दे कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले साल की शुरुआत में UAE और इंटरपोल ने संयुक्त जांच शुरू की थी। हब्टेमरियाम को पकड़ने के लिए उसके भाई के अवैध वित्तीय लेनदेन पर नजर रखी गई। सुवैदी ने यह भी कहा कि अब इस तस्कर पर यूएई में मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलेगा। जल्द ही उसे प्रत्यर्पण की संभावना है। 2020 में भी हब्टेमरियाम को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक साल बाद वह हिरासत से भाग निकला और बाद में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं,इंटरपोल ने दावा किया है कि हब्टेमरियाम की गिरफ्तारी से यूरोप की ओर जाने वाले एक प्रमुख तस्करी मार्ग को बड़ा झटका लगेगा। इससे हजारों लोग शोषण से बचेंगे। इसकी गिरफ्तारी इसके नेटवर्क को तोड़ने की शुरुआत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *