सांकेतिक तस्वीर।
कराची। टीटीपी के प्रभावी इलाकें खैबर में यानि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों के दल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के गाड़ी पर घातक हथियारों से हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें पांच पुलिसकर्मी के घायल होने की ख़बर है। वहीं,घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पेशावर में कल गुरुवार को पुलिस का दल पास के ही एक टीकाकरण केंद्र की ओर जा रहा था तभी छह से आठ संदिग्धों ने उन पर हमला कर दिया।
बता दे कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई है जो कि टीटीपी का प्रभावी इलाका माना जाता है,यहां डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुल के समीप हथगोलों से इन पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और फिर गोलीबारी भी की गई। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर भी घायल हुआ है। लेकिन इन हमलावरों ने अपने घायल साथी को लेकर फरार होने में सफल हो गए। हालांकि इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि बीते नवंबर से ही पाकिस्तान का विद्रोही संगठन टीटीपी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीज फायर तोड़ने के ऐलान के बाद से हीं पाकिस्तान में आये दिन आत्मघाती हमले हो रहे हैं, इतना ही नहीं पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसियों को इनपुट मिला है कि राजधानी इस्लामाबाद में भी भयानक हमलें की तैयारी है, यही कारण है कि राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी एक दिन पहले ही पाकिस्तानी एअर फोर्स ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर इन विद्रोहियों के खिलाफ एअर स्ट्राइक की है। फिलहाल, पाकिस्तानी फौज पर इस समय देश की सुरक्षा को लेकर जबरदस्त दबाव बना हुआ है।