
म्यामांर द्वारा एअर स्ट्राइक के दौरान,
फोटो साभार-(ट्वीटर से)
नैपयीडॉ। भारत के मिजोरम राज्य से सटे हुए विक्टोरिया कैंप पर म्यांमार के फाइटर जेट्स द्वारा बुधवार को जबरदस्त एयर स्ट्राइक किये जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये फाइटर जेट्स चिन नेशनल आर्मी (CNA) के हेडक्वार्ट्स पर हमला किये है। बताया जा रहा है कि यह संगठन म्यांमार का सबसे ताकतवर सशस्त्र संगठन है। इस बीच इस एअर स्ट्राइक में तीन लोगों के मारे जाने की भी खबर है। जबकि कई अन्य लोग घायल भी है।
वहीं,चिन नेशनल आर्मी की तरफ से दावा किया गया है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के एकदम करीब हुआ है। संगठन ने आगे भी कहा है कि इन हमलों को मिजोरम-म्यांमार बॉर्डर पर बहने वाली तियाउ नदी के करीब अंजाम दिया गया हैं,हालांकि हमले के दौरान मिजोरम के गांवों खॉबुंग और फरकॉन तक धमाकों की आवाज सुनी गई थी। बता दे कि यह दोनों गांव बॉर्डर पर ही हैं। धमाके भारतीय समयानुसार करीब 3 बजकर 33 मिनट पर हुए हैं। गांववालों ने भी बताया है कि ब्लास्ट्स की वजह से उनके घरों की दिवारें तक हिल गईं।
इस बीच विक्टोरिया कैंप के कमांडर की तरफ से बताया गया है कि इन लड़ाकूं विमानों ने पांच बम कैंप के अंदर गिराए हैं। उन्होंने उन फैमिली क्वार्ट्स को निशाना बनाया है जहां पर संगठन के स्थानीय सशस्त्र सदस्य रहते हैं और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। सीएनए को मिली इंटेलीजेंस के आधार पर को मिली सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगठन को और हमलों की आशंका है।
गौरतलब है कि भारत का उत्तर-पूर्वी राज्य म्यांमार के साथ 1624 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है। जहां फरवरी 2021 में म्यांमार में सेना द्वारा तख्तापलट कर सत्ता हथियाया गया है। उसके बाद से ही वहां लोकतंत्र समर्थकों द्वारा कई सशस्त्र विद्रोही संगठनों द्वारा इस तख्तापलट के विरोध में आये दिन सशस्त्र संघर्ष जारी है। जिसमें कैंप विक्टोरिया में जिस सीएनए को निशाना बनया गया है वह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के बैनर तले काम करता है। इसका ट्रेनिंग कैंप मिजोरम से बस कुछ ही दूरी पर है। वहीं, इस एअर स्ट्राइक के संबंध में इंडियन आर्मी द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
