आतंकी संगठन ‘अकायदा’का प्रमुख जवाहिरी (फाईल फोटो)
काबुल। खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख अल जवाहिरी का एक बार फिर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह दुनिया के मुस्लिमों से प्रमुख जिहादी नेताओं को रोल मॉडल अपनाने को कहा है। बता दे जवाहिरी ने अभी हाल के दिनों में कई वीडियो रिलीज किया हैं।
बताया जा रहा है कि जवाहिरी का यह नया वीडियो न सिर्फ इस्लामी कट्टरपंथ को भड़काने वाला है बल्कि इसने दुनिया में आंतकी खतरे के स्तर को भी बढ़ा दिया है। इससे पहले के वीडियो में जवाहिरी ने अरब नेताओं की आलोचना की है और मुस्लिमों से अल कायदा की विचारधारा पर चलने की अपील की है।
बताते चले अभी हाल ही में जवाहिरी ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किये जाने को लेकर भारत के खिलाफ जिहाद की अपील करते हुए प्रमुख भारतीय शहरों में आत्मघाती हमले शुरू करने की धमकी दिया था।
इंटेलीजेंस रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर जबसे तालिबान कब्जा किया है,उसके बाद से हीं अल कायदा मजबूत हुआ है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए आधुनिक हथियारों, विस्फोटकों और नाइट विजन इक्विपमेंट्स के साथ अल कायदा खुद को और मजबूत करने में जुटा हुआ है। इस आतंकी संगठन को कतर और तुर्की जैसे देशों से फंड भी मिल रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से यह कैडर्स को एक बार फिर आकर्षित कर रहा है।