इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

तालिबान के लीक दस्तावेज में हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तान POK में तालिबान विरोधी आतंकी संगठनों को दे रहा है ट्रेनिंग, दोनों देशों के बीच छिड़ सकती है भीषण जंग – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


सांकेतिक तस्वीर।

काबुल/इस्‍लामाबाद। पहले से ही अफगानिस्‍तान के साथ पाकिस्तान की जारी भीषण तनातनी के बीच अफगान तालिबान के एक लीक दस्तावेज में हड़कंप मचाने वाला खुलासा सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में आये दिन विभिन्न खतरनाक आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले खूंखार आतंकी संगठन “इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रांत” के आतंकियों को पाकिस्तान अपनी जमीन पर ट्रेनिंग दे रहा है। बता दे कि इसका खुलासा खुद तालिबान ने एक लीक मेमो में किया है। दरअसल,पाकिस्‍तान POK में सक्रिय लश्‍कर और जैश के आतंकियों को भी अपनी जमीन तथा पीओके में ट्रेनिंग देता है। अब यही चाल वह अफगान तालिबान के साथ चल रहा है।


तालिबान का लीक दस्तावेज, फोटो साभार -(अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी के ट्वीटर से)

दरअसल,अफगानिस्‍तान के चर्चित पत्रकार बिलाल सरवरी ने तालिबान के लीक हुए दस्‍तावेज के हवाले से खुलासा किया है कि पाकिस्‍तान आईएसकेपी के आतंक‍ियों को ट्रेनिंग दे रहा है। सरवरी ने इस दस्‍तावेज को ट्वीट करके कहा, ‘तालिबान के एक लीक हुए आंतरिक मेमो रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के कबायली इलाके में आईएसकेपी के ट्रेनिंग कैंप बने हुए हैं। इसमें चेतावनी दी गई है कि आईएसकेपी पाकिस्‍तान से अब अफगानिस्‍तान के लोगर इलाके में जमा हो रहे हैं।’ मालूम हो कि आईएसकेपी आतंकी तालिबान के बड़ा खतरा बन गए हैं और लगातार अफगानिस्‍तान में खूनी हमले कर रहे हैं।

अफगान पत्रकार सरवरी ने आगे यह भी कहा कि यह पाकिस्‍तान और तालिबान के रिश्‍तों में एक रोचक बदलाव है। ऐसा पहली बार हुआ है जब तालिबान आतंकियों की सरकार ने खुलकर कहा है कि उसे पाकिस्‍तान से खतरा है। वह भी तब जब तालिबान ने खुद ही साल 2002 से लेकर 2021 तक पाकिस्‍तान को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया हुआ था। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि आईएसकेपी समेत 3 अतिवादी उग्रवादी गुटों ने पाकिस्‍तान के तिराह घाटी में अपना ट्रेनिंग कैंप बना रखा है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का विद्रोही संगठन टीटीपी कथित तौर पर अफगानिस्तान का संरक्षण प्राप्त समूह है और यह संगठन हाल के दिनों में पाकिस्तान के कई हिस्सों में भीषण आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया है। जिसे लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाईन को लेकर पहले से ही जारी भीषण तनातनी के बीच टीटीपी को भी लेकर काबुल और इस्लामाबाद के बीच तलख़ी बढ़ी हुई है। जहां इस दौरान पाकिस्तानी एअर फोर्स ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर टीटीपी के उपर एअर स्ट्राइक भी किया था। जिससे दोनों देशों के बीच जंगी तनाव अपने चरम पर है। जहां अब तालिबान का यह लीक दस्तावेज साबित कर रहा है कि पाकिस्तान खूंखार आतंकी संगठन IS(KP) पूरा समर्थन करने के साथ साथ संरक्षण और ट्रेनिंग भी दे रहा है। ऐसे में अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से जंगी तनातनी बढ़ गई है। जिससे यह संभावना बढ़ गई है कि निकट भविष्य में किसी भी समय ये दोनों देश आपस में कभी भी जंग छेड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *