एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पोलैंड के PM ने किया चौंकाने वाला बड़ा दावा, कहा यूक्रेन की हार तीसरे विश्वयुद्ध की हो सकती है शुरूआत – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


फोटो साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

बर्लिन। रूस-यूक्रेन जंग के बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी का बहुत खतरनाक दावा सामने आया है,जिसमें उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की हार तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी से लियोपार्ड-2 टैंक को यूक्रेन को देने का भी आग्रह किया है। अपने संदेश के जरिए मोरावीकी ने अन्य नाटो देशों को भी संकेत में कहा है कि वह भी यूक्रेन को हथियार देकर मदद करें। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से भारी तबाही देखने को मिली है। बड़ी संख्या में आम लोग और सैनिकों की जान गई है।

दरअसल,मोरावीकी ने बर्लिन में एक समारोह में कहा कि यूक्रेन की हार तीसरे विश्वयुद्ध की एक प्रस्तावना बन सकती है। इसलिए आज यूक्रेन की मदद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।’ मोरावीकी ने जोर देकर कहा कि जर्मनी को यूक्रेन को लियोपार्ड-2 टैंक की डिलीवरी कि अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन आज सिर्फ अपनी आजादी के लिए नहीं, बल्कि यूरोप की सुरक्षा के लिए भी लड़ रहा है। मैं जर्मन सरकार से इस युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने और हर तरह के हथियार की डिलीवरी का आग्रह करता हूं। मोरावीकी ने आगे भी कहा कि यूरोपीय संघ के बाकी देशों पर हमला न हो,इसलिये यूक्रेन अपना खून बहा रहा है।

बता दे कि पोलैंड और फिनलैंड यूक्रेन को टैंक देने का वादा कर चुके हैं। लेकिन वह आधिकारिक रूप से जर्मनी की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं। वहीं,जर्मन हथियार निर्माता कंपनी रीनमेटाल के CEO अर्मिन पैपरगर ने कहा है कि जर्मनी के पास लगभग 110 लियोपार्ड टैंक हैं, जिनमें से 88 पुराने लियोपार्ड-1 हैं। लेकिन इन पुराने टैंक को युद्ध के लिए मजबूत बनाने में करोड़ों यूरो खर्च होंगे और पूरा साल लग जाएगा। हालांकि सोमवार को रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि जर्मन टैंक बाकी पश्चिमी हथियारों की तरह बर्बाद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *