एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए यूक्रेन के गृहमंत्री, मचा हड़कंप – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/कीव। रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटना होने की रिपोर्ट सामने आई है। दावा है कि इस हादसे में यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत कई उच्चाधिकारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार को हुई है जिसमें कुल 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि यह हादसा राजधानी कीव के बाहरी क्षेत्र में हुआ है।

इस बीच घटना से संबंधित क्षेत्र के यूक्रेनी गवर्नर के हवाले से यह दावा किया गया है कि हेलीकॉप्टर यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर बोवेरी के पास एक स्कूल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल,कीव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा कि ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर एक किंडरगार्टन और एक आवासीय इमारत के पास क्रैश हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे और स्कूल के कर्मचारी भी वहां थे।

वहीं, यूक्रेनी पुलिस के हवाले से रिपोर्ट किया गया है कि मरने वालों में से 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि युद्ध के बीच यह हादसा हुआ है जो कि यूक्रेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। यह एक हादसा था या साजिश इसके बारे में यूक्रेन ने अभी कुछ नहीं कहा है। चूंकि,यह हादसा राजधानी कीव से लगभग 20 किमी दूर उत्तर पूर्व में स्थित ब्रोवेरी में हुआ।

इस दौरान यूक्रेन के सशस्त्र बलों के वायु सेना कमान के प्रक्ता यूरी इग्नाट का कहना है कि अभी इस हादसे को लेकर कुछ कहना बहुत जल्दी होगी। इस हादसे की जांच एक कमीशन करेगा। कमीशन इस बात की जांच करेगा कि क्या ये हादसा हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी से हुआ या कोई और कारण था। उन्होंने आगे भी कहा, ‘क्योंकि यह एक विमान हादसा है, इसलिए इसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा। हादसे का कारण 1-2 दिन में ही नहीं पता चल सकता।’ मालूम हो कि गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की उम्र 42 वर्ष है। उनके दो बच्चे हैं। 2021 में उन्हें यूक्रेन का गृहमंत्री बनाया गया था।

फिलहाल,इस दुर्घटना को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी चर्चा में है, जिसमें कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि ग़लती से यूक्रेन की फौज ने ही इस हैलीकॉप्टर को निशाना बनाया है। तो वहीं रूसी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है। क्योंकि,जबसे रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया है उसके बाद से ही यूक्रेन के गृह मंत्री दुश्मन के खिलाफ तमाम तरह की रणनीतियों के अलावा दुश्मन से संबंधित कई डाटा यूक्रेन आर्मी को उपलब्ध करा रहे थे। ऐसे में रूस की साजिश की संभावना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। हालांकि, इसके पीछे यह भी तर्क दिया जा रहा है कि जंग के शुरूआती दिनों में यूक्रेन ने विशेष रणनीति के तहत रूसी फौज के टाॅप लेवल के कई कमांडरों को मार गिराया था, जिसका रूस अब इस तरह से बदला ले रहा है। बहरहाल, यूक्रेन के लिए यह हादसा एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *