फोटो साभार -(ट्वीटर से)
तेलअवीव। ईरान के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच अब इजरायली एअरफोर्स के लड़ाकूं विमानों ने गाजा पट्टी में आतंकी संगठन “हमास” के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी करके तांडव मचा दिया है। दरअसल,इजरायली सेना ने एक दिन पहले वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी कैंप में आतंकियों के साथ भीषण गोलाबारी के दौरान 10 आतंकियों को मार गिराया था। जिससे हमास भढ़क उठा और उसने इजरायल पर कई रॉकेट दागे। जहां इसी के जवाब में इजरायली एअर फोर्स ने शुक्रवार को रात भर गाजा पर हवाई हमला किया।
इजरायली लड़ाकूं विमानों द्वारा ली गई हमास के ठिकानों की तस्वीर,फोटो साभार -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
इस बीच इजराइल की सेना की तरफ से दावा किया गया है कि दुश्मन की तरफ से कुल पांच रॉकेट दागे गए थे जिनमें से दो को रोक दिया गया और एक रॉकेट खुले मैदान में गिरा तथा अन्य गाजा तक ही सीमित रहा। इसी कड़ी में आगे भी कहा गया कि इजरायल के हवाई हमलों में हमास के एक भूमिगत रॉकेट निर्माण इकाई और चरमपंथियों के प्रशिक्षण क्षेत्र को निशाना बनाया गया था।
वहीं,गाजा से दागे गए रॉकेटों की जिम्मेदारी हमास ने ली है। जहां इन रॉकेटों के दागे जाने के बाद से इजरायल हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि गाजा से लगी सीमा में लगातार चेतावनी के सायरन भी सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन हमलों में किसी इजरायली नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन यरुशलम के बाहर अल-राम में एक अलग घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना का संबंध भी इजरायल-गाजा संघर्ष से ही है।
इस बीच फिलिस्तीनी अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया ऐजेंसी के चीफ विलियम बर्न्स शनिवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करने वाले हैं। जबकि इससे पहले विलियम ने उन्होंने इजरायल और वेस्ट बैंक का भी दौरा किया था। हालांकि इस मुलाकात को लेकर यरुशलम में अमेरिकी अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मालूम हो कि पहले भी अमेरिकी अधिकारी फिलिस्तीनी राष्ट्रपतियों से मिलते रहे हैं।