इजरायल द्वारा हमले के दौरान,साभार -(ट्वीटर से)
तेहरान/तेलअवीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब मिडिल-ईस्ट में भी ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर जंग का नया फ्रंट खुल गया है। रिपोर्ट है कि इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। वहीं,ईरान के पांच इलाकों में हुए हमलों के बाद ईरान में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, इस हमले की आशंका पहले से ही थी।
खबर है कि आधी रात में ईरान के पांच इलाकों में बेहद खतरनाक धमाका हुआ है। दावा किया जा रहा है कि मिडनाइट में ईरान में इजरायल ने ड्रोन से हमला किया गया है। कहा जा रहा है कि ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के बीच इजरायल ने हमला किया है। इस बीच पांच इलाकों में हुए हमलों के बाद ईरान में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं,ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान में हुए इस हमले को इजरायल की एयरफोर्स ने अंजाम दिया है।
वहीं,इन हमलों को लेकर अब ईरान-इजरायल के बीच भयानक युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि ईरान के इस्फहान प्रांत में रक्षा मंत्रालय के आयुध डिपो में भी विस्फोट हुआ है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। दरअसल,अभी हाल ही में अमेरिका और इजरायल ने एक ज्वाइंट ड्रिल आॅपरेशन को अंजाम दिया था। जहां इस ड्रिल को लेकर अमेरिका और इजरायल की तरफ से संयुक्त रूप से यह दावा किया गया था कि यह युध्दाभ्यास ईरान को लेकर किया जा रहा है। हालांकि,अमेरिका और इजरायल अक्सर इस तरह के ज्वाइंट ड्रिल करते रहे हैं। लेकिन यह ड्रिल अब तक की सबसे ख़तरनाक और बड़ी ड्रिल बताई जा रही है। जहां इस ड्रिल के बीच ही ईरान पर इजरायल की तरफ से हमला हो गया है।
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादी संगठनों पर हमला करने का फैसला किया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया मजबूत, तेज और सटीक होगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहेगा, उसे हम नुकसान पहुंचाएंगे। अब ईरान इस हमले का जवाब किस तरह से देता है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। लेकिन एक बात साफ हो गई कि अब तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ने में महज कुछ देरी और है। क्योंकि, अमेरिका और उसके सभी सहयोगी देश इजरायल के साथ है तो वही रूस और चीन ईरान के साथ।
गौरतलब है कि बीते साल के 24 फरवरी को रूसी फौज ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया था जो कि अभी भी लगातार जारी है। जहां इस बीच कई बार परमाणु हमले की धमकियों और तैयारियों से संबंधित खबरें सामने आती रही है। इतना ही नहीं, इस दौरान दुनिया में जंगी गुटबाजी भी शुरू हो गई थी। जहां यह रिपोर्ट थी कि रूस के साथ चीन, ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया सहित दुनिया के कई देश है। वहीं यूक्रेन की मदद में लगातार सक्रिय अमेरिका और नाटों के अलावा दुनियां के और भी कई देश है। ऐसे में ईरान पर इजरायल का यह हमला तीसरे विश्वयुद्ध के श्री गणेश के रूप में देखा जा रहा है।