सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। बलूच विद्रोही और टीटीपी विद्रोही संगठनों द्वारा जारी तनातनी के बीच सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पुलिस लाइन इलाकें में एक मस्जिद के भीतर बहुत ही भयानक विस्फोट हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था। वहीं इस विस्फोट की चपेट में आने से 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट मिल रही है तथा 80 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
इस बीच मौके पर पहुंचें पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती बम विस्फोट है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दे कि जिस लोकेशन इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है, वह जगह बहुत ही सुरक्षित मानी जाती है,क्योंकि यहां पुलिस चेक पोस्ट बहुत हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान में अक्सर इस तरह के धमाकों में कट्टरपंथी शिया मस्जिदों को निशाना बनाते हैं। पिछले साल आत्मघाती हमलावरों को माध्यम बनाकर कई शिया मस्जिदों को निशाना बनाया गया था। फिलहाल, इस विस्फोट को लेकर अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।