ईरानी ट्रकों पर हमले के दौरान,फोटो साभार-(ट्वीटर से)
तेल अवीव/तेहरान। एक बार फिर ईरान पर हमला होने की रिपोर्ट सामने आई है, दावा किया गया है कि 24 घंटे के भीतर ईरान पर यह दूसरा बड़ा हमला हुआ है। बता दे कि ईरान के ट्रकों के काफिले पर यह एयर स्ट्राइक किया गया है। बताया जा रहा है कि सीरिया-इराक बॉर्डर पर जा रहे इन ईरानी ट्रकों पर इजरायली एअरफोर्स ने इस खतरनाक हमलें को अंजाम दिया है। इससे पहले रविवार को ईरान के इस्फहान शहर में ईरान के ड्रोन फैक्टरी पर हमला हुआ था। हालांकि, इन दोनों हमलों में हताहतों की संख्या साफ नही हो सकी है।
दरअसल,सीरिया-ईराक बार्डर के पास अल-काइम क्रासिंग पर इन ईरानी ट्रकों पर रविवार की देर रात में अज्ञात लड़ाकूं विमानों द्वारा भीषण बमबारी की गई है, जहां बाद में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी मे मालूम हुआ कि इजरायली एअर फोर्स के लड़ाकूं विमानों ने इस हमले को अंजाम दिया है। चूंकि, इजरायली एअर फोर्स अक्सर इस तरह के हमले करते रहे हैं। इस बीच यूरोप स्थित सीरियाई एक्सपर्ट उमर अबू लैला के हवाले से यह दावा किया गया है कि ये ट्रक ईरानी मिलिशिया के थे और हमलों ने अबू कमल क्षेत्र में ईरानी कमांडरों को भी निशाना बनाया है।
बता दे कि इस हमले के ठीक एक दिन पहले यानि बीते शनिवार की आधी रात को ईरान के सेंट्रल शहर इस्फहान के ड्रोन फैक्टरी पर ड्रोन से हमला किया गया था। हालांकि, ईरान के रक्षा मंत्रालय ने इसे एक नाकाम ड्रोन हमला बताया था। यही नहीं ईरानी सुरक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया था कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
मालूम हो कि ईरान अक्सर इराक से और सीरिया के रास्ते लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी ग्रुप को हथियार भेजता रहा है। जहां इज़राइल की ओर से अक्सर इस तरह के हवाई हमलें के जरिए सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया जाता रहा है। अभी पिछले साल नवंबर की शुरुआत में सीरिया-इराक बॉर्डर पर ईरानी हथियारों को ले जाने वाले एक काफिले पर इसी तरह से इजरायली एअर फोर्स ने हमला किया था। फिलहाल, 24 घंटे के भीतर ईरान पर दो बार हमला करना, तनाव को और भी भढ़काने का काम कर सकता है। अब ऐसे में ईरान क्या करता है ? यह कह पाना अभी मुश्किल है।