सांकेतिक तस्वीर।
कराची। पाकिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला अभी भी जारी है। जहां इसी कड़ी में तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) ने तीन दिनों के भीतर लगातार दूसरी बार पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए हमला किया है। फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। जबकि इससे पहले पेशावर में टीटीपी ने बेहद खतरनाक आत्मघाती हमले को अंजाम देते हुए करीब सौ से अधिक लोगों की जान ले ली, जिसमें ज्यादातर पुलिसवाले थे। हालांकि, पेशावर विस्फोट में मरने वालों की तादाद अभी तक रूकी नहीं है।
दो दिन पहले हीं पेशावर विस्फोट को अंजाम देने के बाद पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को एक बार फिर से निशाना बनाते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक और हमले को अंजाम देने की कोशिश की है, लेकिन इस बार वह अपने मिशन को अंजाम देने से चूक गया। दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवली के मकरवाल थाने पर टीटीपी के लड़ाकों ने हमला कर दिया। जहां इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद सभी विद्रोही भागने में कामयाब रहे।
इस बीच पुलिस के हवाले से दावा किया गया कि किमियांवाली में एक पुलिस स्टेशन पर मंगलवार रात प्रतिबंधित टीटीपी से जुड़े और भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया, लेकिन पुलिस ने हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि,इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि टीटीपी खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में पहले भी पुलिस स्टेशनों और चेक पोस्टों को निशाना बना चुके हैं।