सांकेतिक तस्वीर।
ताइपे। चीन के साथ जारी भीषण तनातनी के बीच ताइवान ने अपने लड़ाकूं विमानों को फ्रंट पर उतारते हुए अपनी नौसेना को भी अलर्ट कर दिया है साथ ही मिसाइल सिस्टम को भी ऐक्टिवेट कर दिया है। बता दे कि यह तैनाती ऐसे वक्त हुई है जब चीन ने ताइवान के खिलाफ संभावित नाकाबंदी या हमले की तैयारी बढ़ाई है, जिससे ताइवान के प्रमुख सहयोगी अमेरिका की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
दरअसल,ताइवान के डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि 20 चीनी विमानों ने मंगलवार को ताइवान जलडमरूमध्य में सेंट्रल लाइन को पार किया जो लंबे समय से अनौपचारिक बफर जोन रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जारी अपने बयान में आगे भी कहा कि ताइवान के सशस्त्र बलों ने ‘इन गतिविधियों का जवाब देने के लिए स्थिति की निगरानी की।’ क्योंकि,चीन ने लगभग दैनिक आधार पर ताइवान के पास हवाई क्षेत्र में युद्धपोत, बमवर्षक, लड़ाकू विमान भेजे हैं।
बता दे कि हाल ही में कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि चीन, ताइवान के खिलाफ कभी भी जंग छेड़ सकता है। ऐसे में ताइपे सतर्क हो गया और वह अपनी पूरी तैयारी करके बैठा है, ताकि दुश्मन को वह जंग के दौरान माकूल जवाब दे सकें। हालांकि, ताइवान इस जंग में अकेले नहीं है। क्योंकि उसका पूरा साथ देने के लिए अमेरिका के साथ उसके अन्य सहयोगी देश भी है। यही कारण है कि ताइपे चीन के आगे कतई झुकने को तैयार नहीं है।