सांकेतिक तस्वीर। फोटो साभार -(FBI के ट्वीटर से)
वॉशिंगटन। अमेरिका की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी “फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन”यानी FBI इस समय फुल एक्शन में है। ऐजेंसी इस समय अमेरिका के सबसे बड़े संवैधानिक ताकतवर जो बाइडेन के खिलाफ भी जांच या अन्य कार्यवाही से नहीं चूंक रही है। जहां इस दौरान ऐजेंसी की एक टीम ने प्रेसिडेंट के डेलावेयर के घर की तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि जो बाइडेन का यह घर पुश्तैनी है। दरअसल,FBI टीम ने यहां क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स गायब होने के सिलसिले में तलाशी ली है। इसके पहले भी FBI ने बाइडेन के इसी घर की तलाशी ली थी और उस वक्त उनके गैरेज और लाइब्रेरी में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मिले थे।
बता दे कि इस सर्च आॅपरेशन के दौरान फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भी इस जांच में शामिल है। कुछ दिन पहले इसी टीम ने वॉशिंगटन में बाइडेन के एक पुराने ऑफिस की भी तलाशी ली थी। डेलावेयर में बाइडेन के दो घर हैं। एक विलमिंगटन और दूसरा रेहोबोथ में। इससे पहले 11 जनवरी को भी रेहोबोथ और विलमिंगटन स्थित बाइडेन के घर सर्च ऑपरेशन किए गए थे। जहां विलमिंगटन के घर में तो कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले थे, लेकिन रेहोबोथ में कुछ भी नहीं मिला। 20 जनवरी को फिर तलाशी ली गई थी।
दरअसल,बाइडेन के घर मिलने वाले डॉक्यूमेंट्स की जानकारी पहले भी दी गई थी। इसके लिए एक स्पेशल टीम पिछले महीने की शुरुआत में बनाई गई थी। हालांकि, यह मामला पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। जिसमें जिस दस्तावेज का जिक्र किया गया था वह वर्ष 2009 से 2017 के बीच के बताए जा रहे हैं। उस दौरान वे बराक ओबामा सरकार में उपराष्ट्रपति थे। बाइडेन पर आरोप हैं कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से ये दस्तावेज अपने पास रखे।
मालूम हो कि व्हाइट हाउस ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स घर के गैरेज से बरामद हुए थे। बाइडेन यहीं अपने पिता की गिफ्ट की हुई कार 1967 शेवरले कॉर्वेट को सहेजकर रखते हैं। कुछ दस्तावेज एक कमरे से भी बरामद किए गए थे, जिसे बाइडेन अपनी पर्सनल लाइब्रेरी बताते हैं। इसके तीन दिन पहले बाइडेन के वॉशिंगटन स्थित पुराने ऑफिस से भी खुफिया दस्तावेज मिले थे।
फिलहाल,बाइडेन के घर से बरामद की गईं सीक्रेट फाइल्स की जांच करने के लिए अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक स्पेशल काउंसिल को नियुक्त किया है। वहीं बाइडेन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता इस फाइल्स में क्या है ? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें यूक्रेन, ईरान, ब्रिटेन से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी और 2015 में बेटे बीयू बाइडेन की मौत की जानकारी है। चूंकि,अमेरिका के क्रिमिनल कोड में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखना या गलत तरीकों से उन्हें हटाना अपराध माना जाता है।