एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्टर ने किया बेहद चौंकाने वाला बड़ा दावा, कहा आने वाले 24 फ़रवरी को किसी बड़े हमले की तैयारी में जुटा दुश्मन – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


यूक्रेनी सैनिक,जंग के दौरान, फोटो साभार -( यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

कीव। रुस के साथ पिछले 12 महिने से लगातार भीषण जंग झेल रहे यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्टर ओलेक्सी रेजनिकोव ने बेहद खतरनाक खुलासा करते हुए कहा कि आने वाले 24 फरवरी को जंग का एक साल पूरा होने पर रूस किसी बड़े हमले का खतरनाक प्लान कर रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे भी कहा कि इस हमले को अंजाम देने के लिए रूस कई लाख की फौज इकट्ठा कर चुका है।

दरअसल,रेजनिकोव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि हमलों को केवल टैंक, फाइटर जेट्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से रोका जा सकता है। उन्होंने आगे भी लिखा कि रूस ने ऑफिशियली बताया है कि उन्होंने 3 लाख सैनिकों की टुकड़ी तैयार की हुई है, पर हमारे अनुमान के मुताबिक ये संख्या कहीं ज्यादा है। नया हमला करने के लिए रूस ने 5 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है। इस बीच रेजनिकोव के इन दावों का अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ वॉर ने भी समर्थन किया है। इंस्टीट्यूट का कहना है कि पश्चिमी यूक्रेन में रूस तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। इसके लिए वो बड़े हमले करने की तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि बीते साल के 24 फरवरी को रूसी फौज ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया था जो कि अभी तक लगातार जारी है। जहां इस दौरान रूसी फौज को संतोषजनक परिणाम अभी तक नहीं मिला है। हालांकि, रूस ने इस दौरान यूक्रेन के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। यही कारण है कि जंग के शुरूआती दौर में ही यूक्रेन के पचासों लाख नागरिक देश छोड़ने को मजबूर हो गए थे। फिर भी यूक्रेन किसी भी फ्रंट से अभी तक बैक नहीं हुआ है। शायद इसीलिए रूस बीच-बीच में परमाणु मिसाइलों के इस्तेमाल की धमकी देता रहा है। कुल मिलाकर यूक्रेन दुश्मन को बराबर भारी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हट रहा है। बता दे कि अपने से कई गुना अधिक शक्तिशाली रूस के सामने अभी तक टिकने की वजह यह है कि उसे सभी तरह के जंगी सहायता लगातार मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *