
सांकेतिक तस्वीर।
वाशिंग्टन/दमिश्क। अमेरिका की लीडरशिप में एलाएंश की स्पेशल कमांडों फोर्स ने एक दिन पहले गुरुवार को एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ने की रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तरपश्चिमी सीरिया के एक वीरान घर को टारगेट करते हुए अमेरिकी फौज के दो मिलिट्री हेलीकॉप्टर्स चंद मिनटों के लिए जमीन पर उतरे,जहां इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई, इसके बाद आतंकी को गिरफ्तार करने में अमेरिकी फोर्स को सफलता मिल गई,दरअसल,यह इलाका तुर्की के समर्थन वाले विद्रोही गुटों के नियंत्रण में आता है,जहां खतरा अधिक था फिर भी अमेरिकी कमांडों अपने इस टारगेट को दबोचने में सफल हो गए।
बता दे कि गिरफ्तार किया गया आतंकी बम बनाने और वॉर मैनेजमेंट में माहिर है। गठबंधन ने उसे इस्लामिक स्टेट की सीरिया ब्रांच के शीर्ष नेताओं में से एक बताया है। इस आॅपरेशन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि यह पूरा आॅपरेशन सिर्फ 7 मिनट में ही पूरा हो गया,जहां इस दौरान फोर्स को जरा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं,अमेरिका की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि आॅपरेशन ‘सफल’ रहा और इस दौरान न कोई नागरिक हताहत हुआ और न ही गठबंधन बलों को कोई नुकसान हुआ। हालांकि,बयान में पकड़े गए आतंकी के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी नहीं दी गई लेकिन इतना जरूर बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम हानी अहमद अल कुर्दी है,जो राका का आईएसआईएस नेता था जब वह सीरिया में आईएस की वास्तविक राजधानी थी।
