इजरायली सैनिक,फाईल फोटो,साभार-(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
यरुशलम। भारत का अजीज दोस्त इजरायल दशकों से भीषण आतंकी हमलों के झेल रहा, जहां इस बीच एक बार फिर से आतंकियों द्वारा खतरनाक हमले की रिपोर्ट सामने आई है। जहां इस बीच इजरायली पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है कि यरुशलम में एक फिलस्तीनी ने यहूदियों के समूह पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। इसमें एक 6 साल के बच्चे समेत दो की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
वहीं,इस हमले को अंजाम देने वाले मुख्य आतंकी की पहचान 31 साल के हुसैन कराकेह के तौर पर हुई है। हालांकि,घटना के तुरंत बाद हीं वहां मौजूद एक ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी ने हुसैन कारकेह को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस बीच इस हमले के तरीके को “लोन वुल्फ अटैक” कहा गया है। जिससे इजरायल में फिलिस्तीनयों के वूल्फ अटैक की वापसी की चर्चा हो रही है। क्योंकि,इजरायल की आंतरिक खुफिया ऐजेंसी “शिन बेत” ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है।
बता दे कि येरुशलम में शुक्रवार को हुए इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलावर के घर को सील कर उसे तोड़ देने के आदेश दिए हैं। वहीं नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतमार बेनग्विर ने भी घटना स्थल का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इलाके में एंट्री करने वाले सभी फिलिस्तीनयों की गाड़ी को चेकपोस्ट पर रोक कर उनकी जांच की जाए। दरअसल,इससे पहले भी जो हमले हो रहे थे वे सभी इतर हमले थे, लेकिन इस हादसे ने इजरायल को चौंका दिया है। फिलहाल, इजरायली ऐजेंसियां अलर्ट पर है।