इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन जंग के बीच “पाक” कनेक्शन भी आया सामने, यूक्रेन को चोरी से रॉकेट सप्लाई कर रहा पाकिस्तान – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)

यूक्रेनी सैनिक,फाईल फोटो,साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

कीव/इस्लामाबाद। जबसे रूस-यूक्रेन जंग छिड़ा हुआ है उसके बाद से ही दुनिया के तमाम देश दोनों हीं पक्षों की ओर से विभिन्न खुफिया ऐजेंसियों और तमाम मीडिया समूहों द्वारा लगातार निगरानी में है। क्योंकि, यह देखा जा रहा है कि कौन कौन से देश किसके साथ कितनी दोस्ती और दुश्मनी निभा रहे हैं,हालांकि सबसे ज्यादा निगरानी में वें देश है जो कि इस लड़ाई से खुद को बाहर रखने का दावा कर रहे हैं। जहां इसी कड़ी में पाकिस्तान को लेकर कई बार खुलासा किया जा चुका है कि वह चुपके से यूक्रेन को लगातार गोला बारूद सप्लाई कर रहा है। इतना ही नहीं अब यह भी दावा सामने आया है कि पाकिस्तान बहुत हीं गुप्त तरीके से यूक्रेन को रॉकेट सप्लाई कर रहा है। इसका खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। पाकिस्तान की यह हरकत रूस को नाराज करने वाली है। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान सरकार दूसरी तरफ रूस से सस्ता क्रूड ऑयल लेने की भी कोशिश कर रहीहै।

दरअसल,‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान की तरफ से जर्मनी के एक पोर्ट के जरिए यूक्रेन को रॉकेट भेजे जा रहे हैं। ये कराची पोर्ट से लोड किए जाते हैं और फिर इन्हें जर्मनी-पोलैंड के रास्ते यूक्रेनी फौज तक पहुंचाया जाता है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि इस साल के फरवरी की शुरुआत में हीं कराची पोर्ट से एक शिप रवाना हुआ था। जो पहले जर्मनी के एम्डेन पोर्ट पहुंचा और फिर वहां से पोलैंड होते हुए यूक्रेन पहुंचा। कहा जा रहा है कि इस शिप में करीब 10 हजार रॉकेट थे जो मल्टी बैरल लॉन्चर्स के जरिए दागे जाते हैं।

वहीं,रूस की तरफ से अब तक पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। पुतिन ने पाकिस्तान को भारत की तर्ज पर सस्ता क्रूड ऑयल बेचने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिछले महीने 46 कंटेनर्स यूक्रेन भेजे गए थे। इनमें कितने रॉकेट या दूसरे हथियार थे, इसका खुलासा नहीं हो सका है ? लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि ये रॉकेट्स पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज में हीं बनाए जा रहे हैं। जहां बाद में इन्हें ट्रकों के जरिए कराची पोर्ट पर भेजा जाता है। इस बीच कुछ और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूक्रेन तक यह हथियार पोलैंड के गंदस्क पोर्ट के जरिए पहुंचाए जा रहे हैं। यही नहीं आगे भी कहा गया है यूक्रेन की तरफ से पाकिस्तान को यह भरोसा दिलाया गया है कि वो उसके Mi-17 हेलिकॉप्टर्स को अपग्रेड करेगा। इसके लिए यूक्रेन की एक टीम इस्लामाबाद में मौजूद बताई गई है।

इससे पहले भी बीते अगस्त में पाकिस्तान पर यह आरोप लग चुका है कि वह यूक्रेन को भारी मात्रा में ब्रिटिश प्लेन द्वारा गोला बारूद की सप्लाई कर रहा है। लेकिन बेहद हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान के इस हरकत को लेकर रूस एक बार भी कुछ भी नहीं बोला और ना ही कोई प्रतिक्रिया दिया, इतना ही नहीं पाकिस्तान भी चुप्पी साधे रहा जो कि अभी तक यह खामोशी दोनों हीं तरफ से बरकरार है। वहीं यूक्रेन भी खामोश है। ऐसे में एक बात तो तय है कि आज रूस भले ही इस पर मौन है,लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कभी न कभी एक्सन जरूर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *