एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अमेरिकी फौज के एक्स जनरल ने किया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा, कहा अगस्त तक क्रीमिया पर कब्जा कर लेगा यूक्रेन – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


रूस के साथ जंग के दौरान यूक्रेनी लड़ाकूं विमान, साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

कीव/वाशिंग्टन। रूस-यूक्रेन जंग की जैसे-जैसे बरसी की तारीख नजदीक आ रही है, यूक्रेन और उसके सहयोगियों की धुकधुकी बढ़ती दीख रही है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले 24 फरवरी को रूस कुछ बड़ा कर सकता है। जहां इस बीच अमेरिकी सेना के पूर्व जनरल बेन होजेस ने ब्रिटिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि यूक्रेन इस साल के अगस्त तक क्रीमिया पर हमला कर उसे आजाद करा सकता है। इतना ही नहीं होजेस ने यूक्रेन के इस हमले का सीक्रेट प्लान भी बताया है।

बता दे कि रूस के साथ जारी भीषण जंग में अमेरिका और नाटों देश यूक्रेन को लगातार हथियारों और वॉर स्ट्रैटेजी में सहयोग दे रहे हैं। इस बीच अमेरिका के पूर्व जनरल बेन होजेस ने बड़ा दावा कर सबको सकते में ला दिया है। होजेस ने ब्रिटिश मीडिया को दिया इंटरव्यू में कहा कि अगस्त तक यूक्रेन क्रीमिया को रूस से अलग करा सकता है। इस इंटरव्यू में पूरे प्लान का खुलासा किया है।

दरअसल,क्रीमिया को रूस ने साल 2014 में अपने सीमा में मिला लिया था। जहां अब जंग के बीच यूक्रेन पश्चिमी देशों से मिल रही सहायता के बाद क्रीमिया पर कभी भी चढ़ाई कर सकता है। फिलहाल, रूसी हमलों से यूक्रेन की हालत बेहद नाजुक स्थिति में है, इसके बावजूद दुनिया की महाशक्ति के सामने पिछले 11 महिने से अधिक खुलेआम कई मोर्चे पर जंग लड़ रहा है। इससे साफ हो गया कि यूक्रेन के हौसले अभी भी बुलंद है। हालांकि इस दौरान रूसी फौज को भी इस लड़ाई में बहुत कुछ गंवाना पड़ा है। फिर भी रूस अभी तक लड़ाई जारी रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *