सांकेतिक तस्वीर।
कराची। पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा आतंकी हमला होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि इस बार ये हमला कराची के पुलिस हेडक्वार्टर्स पर हुआ है। इस हमले को अंजाम देने में 10 से ज्यादा आतंकियों की खबर है। कहा जा रहा है कि इन आतंकियों ने शुक्रवार को कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर सरप्राइज अटैक किया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
कहा जा रहा है कि पिछले दो घंटे से यह एनकाउंटर जारी है,इस बीच एक हमलावर ने खुद को उड़ा दिया है और बाकी आतंकी इमरात की छत पर मौजूद हैं। मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। इसके अलावा दो और लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घोयल हैं। इस बीच कराची पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं,स्थानीय मीडिया में रिपोर्ट्स किया गया है कि कम से कम आठ आतंकवादियों ने हथगोले और स्वचालित बंदूकों से हेडक्वार्टर पर हमला किया है। वहीं,इस हमले का सामना कर रहे पुलिस अधिकारियों ने साथी अधिकारियों को संदेश भेजा है कि ऑफिस में 10 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं जो अलग-अलग ग्रुप में बंटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी पुलिस मुख्यालय के पीछे वाले रास्ते से गोलाबारी कर रहे हैं।
फिलहाल,इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी समूह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन शक की सुई टीटीपी पर है,क्योंकि टीटीपी पिछले कई महीने से पाकिस्तान में लगातार सुरक्षाबलों और पुलिस को निशाना बना रही है। जिसमें अभी हाल ही में पेशावर मस्जिद विस्फोट की सबसे बड़ा हमला हुआ था। इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी मारे गए थे तथा डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल भी हुए थे।