भारतीय जवान,फाईल फोटो,साभार -(BSF के ट्वीटर से)
नई दिल्ली/जयपुर। देश भर में फैले आतंकियों के सिंडीकेट के खिलाफ पहले से ही जारी आॅपरेशन के बीच टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA ने शनिवार सुबह राजस्थान में 7 जगहों पर पीएफआई के सदस्यों के घरों पर रेड की और कई सदस्यों को डिटेन भी किया है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय ऐजेंसी ने राजस्थान के जयपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा में छापेमारी की कार्रवाई की है। इसके अलावा कोटा में तीन जबकि जयपुर,सवाईमाधोपुर, बूंदी व भीलवाड़ा में एक-एक PFI सदस्य के यहां छापे मार गए। इससे पहले NIA ने देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा था। बता दे कि इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और PFI का पूर्व कार्यकर्ता भी है। इस आॅपरेशन के दौरान एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस को दूर रखा यानि स्थानीय पुलिस को इस छापेमारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।
इस बीच NIA के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राजस्थान में पहले की गई रेड में बारां के रहने वाले आरोपी सादिक सर्राफ पुत्र समर निवासी और मोहम्मद आसिफ पुत्र अशफाक मिर्जा को पकड़ा गया था। तब पूछताछ में सामने आया कि दोनों PFI के पदाधिकारियों, मेंबर्स और कैडर के साथ PFI के कोटा जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। दरअसल,NIA की ओर से 19 सितंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद NIA की ओर से PFI पदाधिकारियों के संदिग्ध आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की गई। उस समय तलाशी में डिजिटल डिवाइस, एयर गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट जब्त किए गए थे। जहां इसी कड़ी में आज भी कार्रवाई की गई है।