एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच दक्षिण सागर में अमेरिका और चीन के वाॅर शिप आये आमने-सामने, अमेरिकी जहाजों को खदेड़ने का चीन ने किया बड़ा दावा – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


दक्षिण सागर में एक ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी वाॅर शिप, फोटो साभार -(यूस नेवी के ट्वीटर से)

वाशिंग्टन/बीजिंग। चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर जारी भीषण तनातनी के बीच दक्षिण सागर में भी अमेरिका और चीन के युध्दपोतों के आमने-सामने आ जाने की रिपोर्ट एक बार फिर से सामने आई है। इस दौरान दोनों ही युद्धपोतों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। जहां इस दौरान चीन ने दावा किया है कि उसकी चेतावनी के बाद अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर इलाके को छोड़कर दूर चला गया, हालांकि, अमेरिकी नौसेना ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दे कि इससे पहले भी चीनी और अमेरिकी नौसेना के बीच इसी समंदर में इसी तरह का मुठभेड़ हो चुका है,लेकिन यह पहला मौका है, जब दोनों देशों के एयरक्राफ्ट कैरियर आमने-सामने आए हैं।


सभी फोटो, साभार -(यूस नेवी के ट्वीटर से)

दरअसल,चीन का सरकारी अखबार “ग्लोबल टाइम्स” ने रिपोर्ट किया है कि हाल में ही चीन के दूसरे विमानवाहक पोत शांडोंग का अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ नजदीकी मुठभेड़ हुई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मुठभेड़ के बारे में पहले किसी को पता नहीं था,चूंकि,बुधवार को चीनी नौसेना द्वारा जारी किए गए एक फुटेज से इसका खुलासा हुआ है। वीडियो में चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर शांडोंग के चालक दल के एक सदस्य ने दक्षिण चीन सागर में वास्तविक युद्ध प्रशिक्षण का संचालन के दौरान चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है। इसमें चीनी नौसैनिक अधिकारी ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की ओर देखते हुए कहा कि “यह चीनी नौसेना का युद्धपोत 17 है।” इस दौरान चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर से टेकऑफ करने वाले जे-15 लड़ाकू विमान उड़ते हुए भी दिखाई दिए।

उल्लेखनीय है कि यूएस के 7वें नेवी फ्लीट ने बीते 12 फरवरी को घोषणा की थी कि यूएसएस निमित्ज एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और 13वीं मरीन एक्सपेडिशनरी यूनिट के नेतृत्व में यूएस नेवी और मरीन कॉर्प्स दक्षिण सागर में संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं। इस साल यह दूसरी बार है जब कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने दक्षिण सागर में प्रवेश किया है। वहीं,इससे पहले 14 जनवरी को, पीएलए नौसेना के आधिकारिक अकाउंट ने दक्षिण सागर में शेडोंग के प्रशिक्षण के नवीनतम शॉट्स भी जारी किए,जिसमें दिखाया गया कि चीन के एयरक्राफ्ट कैरियर,विभिन्न प्रकार के जहाजों और लड़ाकू विमानों से मिलकर,एक वास्तविक युद्ध अभ्यास की तैयारी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *