एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

यूक्रेन की मदद में ब्रिटेन ने फिर दोहराई अपनी प्रतिबध्दता, ब्रिटिश PM ने यूक्रेन को और भी घातक हथियारों की सप्लाई देने की बड़ी मांग – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


एक ड्रिल आॅपरेशन के दौरान ब्रिटिश सैनिक,फाईल फोटो, साभार -(ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री के ट्वीटर से)

कीव/लंदन। रूस के साथ जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन के साथ पहले से ही खड़े ब्रिटेन ने एक बार फिर नाटों देशों से यूक्रेन की और भी सैन्य मदद की अपील की है। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विश्व के नेताओं से यूक्रेन को सैन्य सहायता दोगुनी करने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि अतिरिक्त हथियार एवं सुरक्षा गारंटी अभी युद्ध की विभीषिका झेल रहे इस देश को और भविष्य में शेष यूरोप को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है। बता दे कि सुनक ने दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों, रक्षा मंत्रियों और विश्व के अन्य नेताओं की वार्षिक बैठक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने संबोधन में यह संदेश दिया।


ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक,फोटो साभार-(सुनक के ट्वीटर से)

बता दे कि युद्धक टैंक,अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें यूक्रेन को मुहैया कराने की ब्रिटेन की हालिया प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सुनक ने वसंत के मौसम में रूस के संभावित हमले से पहले राष्ट्रों से सहयोग बढ़ाने की अपील की है। जहां सुनक ने कहा कि अब हमारी सैन्य सहायता दोगुनी करने का वक्त आ गया है। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटों) से भी यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी मुहैया कराने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रत्येक राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए है।

मालूम हो कि आने वाले 24 फरवरी को इस जंग को पूरे एक साल हो जायेंगे। ऐसे में पश्चिमी देशों द्वारा कयास लगाये जा रहे हैं कि रूस भारी दबाव के चलते यूक्रेन के खिलाफ और भी खतरनाक हमलों को अंजाम देने से चूकेगा नहीं। यहीं कारण है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति अभी हाल ही में ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों का दौरा किया है। जहां उन्होंने और प्रभाव शाली हथियारों की मांग की है। इस बीच नाटों हेडक्वार्टर्स ब्रूसेल्स में भी यूक्रेन की मदद में रूस के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई है। इतना ही नहीं आने वाले 24 तारीख से पहले ही यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति अपनी खुद की सुरक्षा को भी लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में हालात साफ ईशारा कर रहे हैं कि निकट भविष्य में यह जंग पहले से कही अधिक भयावह होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *