अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और साथ में समकक्ष जेलेंसकी, फोटो साभार -( यूक्रेन के MOD के ट्वीटर से)
कीव/वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रशियन खुफिया ऐजेंसियों सहित दुनिया की कई दुश्मन ऐजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समय यूक्रेन की राजधानी कीव में सुरक्षित पहुँच चुके हैं। जहां जो बाइडेन को सेंट्रल कीव में यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की और उनकी पत्नी ने रिसीव किया। दरअसल,बाइडेन का यह दौरा बेहद चौंकाने वाला है। इस दौरे को टाॅप सीक्रेट रखा गया था। बताया जा रहा है कि प्रेसिडेंट बाइडेन रविवार को तड़के सुबह पोलैंड में थे फिर यहां से वो एक घंटे का सफर करके ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे है।
इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि रूस-यूक्रेन जंग के दौरान बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले पूरे इलाके को नो-फ्लाई जोन कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड (पेट्रियट) को भी एक्टिव मोड में कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया जा रहा है कि बाइडेन की विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए। बता दे कि बाइडेन के कीव पहुंचने से सिर्फ 22 मिनट पहले ही रूसी हमले का सायरन बजा था। इसलिए हर कोई अलर्ट पर था,जहां चंद मिनट बाद ही एक ब्लैक शेवरले कार में बाइडेन नजर आए। बाइडेन की विजिट इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि महज 4 दिन बाद रूसी हमले को एक साल पूरा हो जाएगा। इससे पहले बाइडेन ने शनिवार को ही व्हाइट हाउस में साफ कर दिया था कि वो किसी भी सूरत में यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान यूक्रेन की धरती से बाइडेन ने कहा कि रूस की कोशिश है कि वो यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटा दे। पुतिन को लगा था कि वो हमें अलग-थलग कर देगा, लेकिन एक साल बाद भी हम साथ खड़े हैं। मेरी यहां मौजूदगी इसकी मिसाल है। बाइडेन ने आगे भी कहा कि पाबंदियों के चलते रूस की इकोनॉमी बिल्कुल तबाह हो चुकी है। हम यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। उसे नए हथियार और एयर डिफेंस रडार दिए जाएंगे। उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की मदद, जैवलिन मिसाइल, हॉवित्जर तोपें और आर्टिलरी सपोर्ट देने का भी ऐलान किया।
वहीं,जो बाइडेन के इस सरप्राइज विजिट को लेकर क्रेमलिन ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। अब ऐसे में जंग के बरसी से कुछ दिन पहले जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे को लेकर पूरी दुनिया में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि बाइडेन के दौरे ने अब पूरी तरह से साफ कर दिया है कि अमेरिका और नाटों अब किसी भी स्थिति में यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगें। फिलहाल, जो बाइडेन अमेरिका कब तक लौटते है ? यह अभी तक साफ नही हो सका है। लेकिन एक बात जरूर है कि यह दौरा रूस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कड़ी चेतावनी के रूप में है। बता दे कि 24 फरवरी को इस जंग को पूरा एक साल हो जाएगा।