फोटो साभार -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
यरूशलम। दशकों से खतरनाक आतंकी संगठन हमास के भीषण हमलों का दंश झेल रहे इजरायल पर फिर से हमास की तरफ से हमला होने की रिपोर्ट सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि गाजा में गुरुवार को इजराइली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने एक-दूसरे पर हमले किए। इस दौरान हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल पर 6 घातक रॉकेट दागे है। जहां इन हमलों को नाकाम करने के लिए इजराइली सेना ने आयरन डोम डिफेंस सिस्टम की मदद से 5 रॉकेट को मार गिराया। जबकि छठवां रॉकेट खाली मैदान में जाकर गिरा।
सभी फोटो -(इजरायली डिफेंस फोर्स के ट्वीटर से)
वहीं हमास के इस खतरनाक हमले के 2 घंटे बाद ही इजराइली फोर्स ने भी गाजा की एक हथियारों फैक्ट्री और मिलिटेंट कैम्प पर हमला किया। इतना ही नहीं इजरायली एअर फोर्स ने गाजा पट्टी में स्थित हमास के हथियारों की फैक्टरी का व आतंकियों के छिपने के ठिकानों का फोटो भी पब्लिक किया है। दरअसल,इजराइल ने बुधवार को नबलस के वेस्ट बैंक पर 20 साल की सबसे खतरनाक रेड की थी। इस हमले में 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इस बीच इजराइली सेना की तरफ से दावा किया गया कि बुधवार को हुई रेड में आतंकियों की छुपने की एक जगह को भी निशाना बनाया गया था। यहीं से वो वेस्ट बैंक पर गोलीबारी करते थे। सेना ने रेड में एक वॉन्टेड आतंकी के मारे जाने का भी दावा किया है। वहीं इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन ने भी उनके एक कमांडर सहित 6 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की बात कही है।