ताइवानी फोर्स,फाईल फोटो,साभार -(ताइवानी MOD के ट्वीटर से)
बीजिंग/ताइपे। चीन के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के बीच ताइवान ने एक बार फिर चीनी हमले को लेकर बड़ी चेतावनी दिया है। दरअसल,ताइवान के रक्षा मंत्री चियू कूओ चेंग ने कहा है कि चीन की सेना अपने क्षेत्र के नजदीक स्थित ताइवानी इलाकों में ‘अचानक घुसपैठ’ कर सकती है और हमें इसके लिए अलर्ट रहना होगा। बता दे कि ताइवानी रक्षा मंत्री ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
बता दे कि ताइवान की संसद में दिए अपने बयान में ताइवानी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की सेना यह बहाना ढूढ़ सकती है कि ताइवान के क्षेत्रीय हवाई और समुद्री इलाके में कैसे घुसा जाए ? दरअसल,ताइवान के कब्जे वाला एक टापू चीन के तट से मात्र 22 किमी की दूरी पर है और ताइवान को इसी को लेकर डर सता रहा है। यही कारण है कि ताइवानी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं इसलिए इस साल विशेष रूप से यह बयान दे रहा हूं क्योंकि वे इस तरह की तैयारी कर रहे हैं।’ वहीं,चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता की रक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के लिए जोरदार कदम उठाएंगे। हालांकि, ताइवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह काउंटर अटैक से बिलकुल भी पीछे नहीं हटेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल चीन ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइपे की यात्रा के बाद ताइवान के चारों ही ओर बहुत बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था। जहां ताइवानी रक्षा मंत्री ने आगाह किया कि चीन बहाना लेकर संकट को पैदा करना चाहता है। इसमें विदेशी सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों का ताइवान दौरा शामिल है। उन्होंने बताया कि अमेरिका के ताइवान के अंदर हथियार जमा करने को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिका ही ताइवान को सबसे ज्यादा हथियार देता है।