एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

राष्ट्रपति के पंजाब दौरे से पहले SFJ ने जारी किया भारत विरोधी नारे, विडियो वायरल कर ली खुद जिम्मेदारी, मचा हड़कंप, 4 घंटे तक रहा नो फ्लाई जोन – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


भारतीय जवान,फाईल फोटो,फोटो साभार-(BSF के ट्वीटर से)

अमृतसर/नई दिल्ली। भारत के लिए दिन ब दिन एक गंभीर चुनौती के रूप में उभर रहे खालिस्तान संगठन की तरफ से एक बार फिर भारत के खिलाफ सर उठाने की जुर्रत की गई है। दरअसल,पंजाब में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से ठीक पहले खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने की घटना से हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति आज 4 घंटे के अमृतसर दौरे पर हैं। उनके विजिट से पहले यह नारे अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के बाहर लिखे हुए मिले। रिपोर्ट है कि ये नारे लिखवाने की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने ली है। क्योंकि, अमेरिका में बैठे इस संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया है।

हालांकि,खालिस्तानी नारों से जुड़ी सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस फौरन हरकत में आ गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अफसरों ने GNDU के बाहर लगा नारे लिखा बैनर उतरवा दिया। बता दे कि अमृतसर में अगले हफ्ते G20 देशों के डेलिगेट्स की मीटिंग होनी है। यह मीटिंग GNDU में ही होगी। ऐसे में हैरानगी वाली बात यह है कि अतिसंवेदनशील स्पॉट के बाहर खालिस्तानी नारों वाले बैनर लगा दिए गए और पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। जबकि,अमेरिका में बैठे प्रतिबंधित संगठन SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार को भी नसीहत दे डाली।

वहीं,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरूवार को पहले से ही तय समय पर 4 घंटे के अमृतसर दौरे पर हैं। इस दौरान उनका प्लेन दोपहर 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। राष्ट्रपति को गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के अलावा जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ भी जाना है। वहीं,उनके दौरे को देखते हुए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अमृतसर ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था। बता दे कि राष्ट्रपति के विजिट से पहले, गुरुवार सुबह अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के बाहर खालिस्तान के समर्थन वाले नारे लिखे बैनर लगे मिले। बैनरों पर ‘G20 का खालिस्तान में वेलकम’ और ‘खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है’ भी लिखा था।इतना ही नही SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने वीडियो में आगे भी कहा कि यह बैनर उसी ने लगवाए हैं। पन्नू ने 15 से 17 मार्च तक अमृतसर से लेकर बठिंडा तक रेलवे लाइन बाधित करने की धमकी भी दी।

पन्नू ने जारी वीडियो में सिखों की सर्वोच्च संस्था, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को भी नसीहत दे डाली। पन्नू ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के टूटने की बात जत्थेदार हरप्रीत सिंह कर रहे हैं। वह इसे सिखों की मिनी पार्लियामेंट भी कह रहे हैं, लेकिन उन्हें पता है कि एसजीपीसी बादल परिवार के कब्जे में है। इसी बादल परिवार ने सिखों पर पहला हमला करवाया था। गोल्डन टेंपल पर हमला भी इन्हीं के कहने पर हुआ। बादल खुद केंद्र सरकार के इशारों पर चलते हैं। इसी वीडियो में अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को नसीहत देते हुए कहा गया है कि भारतीय हुकूमत को बद्दुआएं देने से खालिस्तान नहीं बनेगा। सिख आज भी गुलाम हैं और हथियार उठाने के बाद ही उन्हें आजादी मिलेगी।

फिलहाल,देश विरोधी नारों को हटा दिया गया है, साथ ही राष्ट्रपति के विजिट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन पंजाब में जिस तरह से सिख फार जस्टिस लगातार देश विरोधी हरकतों को अंजाम देने में जुटा हुआ हैं, इससे साफ हो जाता है कि पाकिस्तान द्वारा संचालित भारत विरोधी यह संगठन अब भारत के लिए एक बड़े चुनौती के रूप में उभर रहा है। ऐसे में जितना जल्दी हो इस देश विरोधी संगठन को कुचल दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *