एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भीषण विस्फोट के जरिये तालिबानी गवर्नर का बेरहमी से हुआ कत्ल, IS खोरासान ने ली जिम्मेदारी, तालिबान को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


फिदाइन हमले में मारे गए तालिबानी गवर्नर मोहम्मद दाऊद, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

काबुल। अफगानिस्तान में जारी आत्मघाती हमलों के बीच अब देश के बाख प्रांत में गुरुवार को तालिबानी गवर्नर मोहम्मद दाउद मुज्जमिल के दफ्तर पर फिदायीन हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। जहां इस दौरान इस हमले में मुज्जमिल की मौत हो गई। वहीं,हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन IS के खोरासान ग्रुप ने ली है। बता दे कि मुज्जमिल का दफ्तर बाख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में है।


मारे गए तालिबानी गवर्नर मोहम्मद दाउद के अंतिम संस्कार के दौरान तालिबानी लड़ाकें, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)

इस बीच अफगानिस्तान सरकार के तालिबानी प्रवक्ता मोहम्मद शाहीन के हवाले से यह दावा किया गया है कि फिलहाल, उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुछ लोग अपनी समस्याओं को लेकर मुज्जमिल से मिलने पहुंचे थे। इन्हीं में से कोई फिदायीन हमलावर था। हालांकि,शाहीन ने आगे भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बता दे कि इस प्रांत में आतंकी संगठन “इस्लामिक स्टेट” खोरासान ग्रुप का दबदबा है। यही वजह है कि यहां अकसर तालिबान के साथ उसकी झड़पें होती रहती हैं। इन झड़पों में ज्यादातर आम लोग मारे जाते हैं।

बताया जा रहा है कि बीते दिसंबर में चीनी राजदूतों के अलावा पाकिस्तानी दूतावास में इसी तरह के भीषण हमलों को अंजाम देने वाला यही आतंकी संगठन था। इससे पहले भी अफगानिस्तान में इस संगठन ने अब तक कई खतरनाक फिदाइन हमलों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल, इस ताजे हमलें में तालिबान को बड़ा झटका लगा है। अब तालिबान आगे इस संगठन से किस तरह से लड़ता है ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *