सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। घाटी में मंगलवार को बारामूला और पुलवामा में ज्वाइंट फोर्स ने एक शूट आऊट के दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए इन आतंकियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के माजिद नजीर के रूप में हुई है।
वहीं,शूट-आऊट के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी माजिद पंपोर में सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की हत्या में शामिल था। आईजीपी के मुताबिक बाकी तीन आतंकियों की पहचान की जा रही है। इस दौरान दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों ने सघन सर्च आॅपरेशन लगातार जारी रखा है।
बताते चले कि इससे पहले पिछले सोमवार (20 जून) की सुबह सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मारे गए थे। इनमें से दो को कुपवाड़ा में और एक को पुलवामा जिले में हुए एनकाउंटर में मारा गया। रविवार (19 जून) से लेकर अब तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चार मुठभेड़ हुई, जिनमें अब तक 11 आतंकियों को मौत को घाट उतार दिया गया। रविवार को कुपवाड़ा और कुलगाम जिले में हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे।
गौरतलब है कि इस साल सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक इस साल अब तक 32 विदेशी समेत 118 आतंकियों को मारा गया है। इनमें 77 आतंकी लश्कर के और 26 जैश-ए-मोहम्मद के हैं। बता दें पिछले दिनों अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को ढेर किया था।