एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

उत्तर कोरिया ने पहली बार अंडर वाटर ड्रोन से किया घातक मिसाइल टेस्ट, पेंटागन से लेकर सियोल और टोक्यो में मचा हड़कंप – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

सियोल। अमेरिकी एलाएंश को एक बार फिर ठेंगा दिखाते हुए उत्तर कोरिया ने पानी के नीचे हमला करने वाला परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि यह ड्रोन 59 घंटे से ज्यादा समय तक पानी के नीचे चलता रहा। इसके बाद गुरुवार को पूर्वी तट पर विस्फोट कर दिया। वहीं,उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की रिपोर्ट सामने आते हीं जापान,दक्षिण कोरिया सहित अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि,उत्तर कोरिया ने ड्रोन की ताकत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है,लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि परमाणु क्षमता से लैश इस ड्रोन से पानी के नीचे दुश्मन के क्षेत्र में धीरे से घुसकर हमला और बंदरगाहों को नष्ट किया जा सकता है। दावा है कि इस ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि इस हथियार को मंगलवार को दक्षिण हैमग्योन प्रांत के पानी में डाल दिया गया था। जहां इसे विस्फोट होने तक यह 80 से 150 मीटर की गहराई पर 59 घंटे और 12 मिनट तक भ्रमण कर चुका था।

इस बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि हमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करना चाहिए। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को चार क्रूज मिसाइलें भी दागीं। वहीं साउथ कोरियाई सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टी करते हुए कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी तट से चार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। फिलहाल,उत्तर कोरिया के इस अंडर वाटर ड्रोन टेस्ट ने पेंटागन से लेकर सियोल और टोक्यो तक हड़कंप मचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *