एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

क्रीमिया के पास ब्लैक-सी में ब्रिटिश सर्विलांस प्लेन के उड़ान भरने की रिपोर्ट आई सामने, मचा हड़कंप – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


ब्रिटिश एअर फोर्स के लड़ाकूं विमान, फाईल फोटो, साभार -(ब्रिटिश एअर फोर्स के ट्वीटर से)

लंदन/कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच क्रीमिया को लेकर इधर कुछ दिनों से अचानक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां इस बीच क्रीमिया के नजदीक ब्लैक-सी में ब्रिटेन के सर्विलांस ड्रोन और प्लेन के उड़ान भरने की रिपोर्ट सामने आई है,जिससे रूस और भी सतर्क हो गया है। क्योंकि,इससे पहले इस जंग में कई बार दुश्मन की तरफ से क्रीमिया में रुस पर हमले हो चुके हैं।

दरअसल,बीते दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की क्रीमिया को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे,वहीं दूसरी तरफ रूस ने भी क्रीमिया पर नजर ना रखने की बात कहते हुए तल्खी के साथ किसी भी हद तक जाने की चेतावनी दे दी है। इसके बाद अब पूरे क्षेत्र में ब्रिटेन के फाइटर प्लेन दिखने से सनसनी मच गई है। बता दे कि यही कारण है कि अभी हाल ही में ब्लैक सी में अमेरिकी ड्रोन इसी तरह से उड़ान भर रहा था, जिसे रूसी पायलटो ने बड़े हीं चालाकी से टक्कर मारकर समुंदर में गिरा दिया था।

फिलहाल, यह जंग दिन ब दिन और भी गंभीर रूप से भयावह होता जा रहा है। यही कारण है कि रूस भी पूरी दुनिया में अपनी गुटबाजी शुरू कर दिया है। जहां इस दौरान हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मॉस्को के दौरे पर थे। हालांकि, इस दौरे को रूस ने बहुत ही सामान्य करार दिया, जबकि नाटों इस दौरे को खतरनाक साजिश के रूप में देख रहा था। इसके बाद हीं मिडिल-ईस्ट के सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान समर्थित गुटों द्वारा भीषण बमबारी किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है।

वहीं, काउंटर अटैक के रूप में अमेरिकी फोर्स ने भी हमला किया, लेकिन इस काउंटर अटैक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान से टकराने में अपनी रूचि नहीं दिखाते हुए साफ किया कि वें ईरान से उलझना नहीं चाहते। हालांकि, जो बाइडेन ने यह भी दावा किया कि यदि ऐसे हमले जारी रहेंगे तो वो भी काउंटर अटैक से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में अब यह साफ हो चला है कि यह जंग तीसरे विश्वयुद्ध
तक हर हाल में पहुंचेगा। जो कि पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *