भारतीय जवान एक ड्रिल के दौरान, फाईल फोटो।
इस्लामाबाद। दुश्मन ऐजेंसी (ISI) द्वारा पोषित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर में बेहद खतरनाक हमले की प्लानिंग कर रहा है। क्योंकि,हिजबुल के सरगनाओं ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के हर घर को जम्मू-कश्मीर पर हमले के लिए हमला करने के लिए आगे आने चाहिए। हिजबुल ने आगे भी कहा है कि पीओके के हर घर से कम से कम एक सदस्य को एक हथियार उठाना चाहिए और नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर जिहाद में हिस्सा लेना चाहिए। दरअसल,एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से हिजबुल के ये मंसूबे उजागर हुए हैं।
दरअसल,खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ये आतंकवादी संगठन अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। और इसके लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुसलमानों को अपना साथ देने के लिए कहा है। रिपोर्ट में आगे भी कहा गया है कि अभी हिजबुल की ओर से केवल मुजाहिदीनों की भर्ती की ही तैयारी नहीं चल रही, बल्कि आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लेने वालों को पैसे का लालच भी दिया जा रहा है।
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार कोटला में हालिया बैठक के बाद, हिजबुल मुजाहिदीन ने जम्मू-कश्मीर की “आजादी” का नारा गढ़ा है, और ये नापाक मंसूबा पूरा करने के लिए वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लड़ाकों को तैयार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराना चाहता है। मालूम हो कि हिजबुल के आतंकी पहले भी भारत में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके सरगना पाकिस्तान में सक्रिय कई अन्य आतंकी संगठनों से भी मिले हुए हैं। ये सभी संगठन पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के इशारों पर चलते हैं।
फिलहाल,भारतीय ऐजेंसियां दुश्मन की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है। यही कारण है कि दुश्मन के किसी भी नापाक मंसूबों की रिपोर्ट भारतीय ऐजेंसियों को पहले ही मालूम हो जाता है। ऐसे में भारतीय सेना के अलावा केंद्रीय अर्ध सैनिकों की भारी तैनाती घाटी में और बार्डर पर पहले से ही है। ऐसे में किसी भी हरकत का काउंटर अटैक करने की पूरी तैयारी है।