
सांकेतिक तस्वीर।
कानपुर/लखनऊ। पैगंबर मुहम्मद के संबंध में टिप्पणी को लेकर बीते दिनों कानपुर हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। घटना की जांच कर रहे सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि बवाल के दौरान एक नंबर से लगातार पाकिस्तान से बात हो रही थी। वह नंबर अकील खिचड़ी नाम के एक हिस्ट्रीशीटर का है। जो कि वह हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा है। SIT को पता चला है कि अकील खिचड़ी, बाबा बिरयानी के मालिक बाबा मुख्तार का भी खास है।
बताया जा रहा है कि बाबा मुख्तार को SIT ने बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। अब तक जांच में यह भी साफ हो गया है कि हिंसा के आरोपियों को फंडिंग करने वाला बाबा मुख्तार ही था।
दरअसल,एक मुखबिर ने पुलिस को अकील खिचड़ी के मोबाइल का स्क्रीन शॉट उपलब्ध कराया है। उसमें भी पाकिस्तानी नंबर है, जिससे अकील खिचड़ी बात कर रहा था। इसमें अकील ने लिखा, ”शेख साहब और बम चाहिए। काम हो जाएगा।”
बता दे कि बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा की जांच कर रही SIT ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र के मोबाइल टॉवर्स का डाटा खंगाला है। इस दौरान पाकिस्तानी नंबर से कानपुर के अकील खिचड़ी की बात होने की जानकारी सामने आई। वह शातिर अपराधी और दाउद के लिए काम करने वाली डी-2 गैंग का मेंबर भी है। उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में 21 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस डी-2 गैंग का चैप्टर अब क्लोज कर चुकी है।
फिलहाल,SIT की जांच में अभी तक यही सामने आया है कि इस हिंसा के सिर्फ दो मकसद थे। पहला नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर भारत को विश्व पटल पर बदनाम कराना था। दूसरा, हिंसा कराने की दूसरी वजह चंद्रेश्वर हाता खाली कराने की योजना थी। उस इलाके में अब यही एक मात्र हिंदू हाता बचा है। बाकी आस-पास के सारे हाते मुस्लिम बाहुल हो गए हैं।
गौरतलब है कि इस महीने की बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में बेकनगंज थाने में 3 एफआईआर दर्ज की थी। इसमें 43 लोगों को नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई। हिंसा से जुड़ी 3 FIR की विवेचना SIT कर रही है। जिसमें अभी तक 58 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। इसमें एक नाबालिग ने थाने में सरेंडर भी किया था। मुख्तार बाबा की 59वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया था।
