इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा रूस को हथियारों की सप्लाई को लेकर फिर किया बड़ा दावा, कहा अनाज के बदले वेपन डील किया है रूस – नित्यानंद दूबे (स्पेशल एडिटर)

वाशिंग्टन। यूक्रेन के साथ जारी भीषण जंग के बीच ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता के हवाले से बड़ा खुलासा किया गया है। बता दे कि स्पोक्सपर्सन जॉन किर्बी ने रूस और कोरिया के हथियारों की डील को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि रूस अनाज के बदले नॉर्थ कोरिया से हथियार ले रहा है, जिसका अमेरिका के पास सबूत हैं।

दरअसल,किर्बी ने कहा कि रूस अनाज के बदले उत्तर कोरिया से हथियारों का सौदा कर रहा है। अमेरिकी ह्वाइट हाउस स्पोक्सपर्सन ने आगे भी कहा कि अमेरिका के पास इसके सबूत भी हैं। यहीं नहीं रूस अब भी नॉर्थ कोरिया से लगातार वेपन ले रहा है। किर्बी ने यहां तक दावा किया है कि यह यूएनएससी के नीयमों का उल्लंघन हैं।

वहीं,अमेरिका के इस खुलासे को लेकर क्रेमलिन और उत्तर कोरिया अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है। मालूम हो कि हाल के कुछ महिनों से रूस द्वारा उत्तर कोरिया से घातक हथियारों की आपूर्ति ली जा रही है। जिसको लेकर कई बार अमेरिका दावा कर चुका है। हालांकि,अमेरिकी दावें को रूस हमेशा खारिज करता रहा है। लेकिन जंग के बीच ईरान के घातक ड्रोन को लेकर रूस हमेशा चुप रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *