अमृतपाल सिंह, फाईल फोटो।
अमृतसर/लंदन। खालिस्तान समर्थक और “वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश अभियान के बीच विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर जहां बार-बार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है, वहीं अब वो बौखलाकर विदेशों में रह रहे भारतीयों को भी अपना निशाना बना रहे है। उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर अब भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।
वहीं,फ्रेंड्स ऑफ कनाडा एंड इंडिया फाउंडेशन प्रेसिडेंट मनिंदर सिंह गिल द्वारा इस मामले को बहुत जोर-शोर से उठाया गया है। जिसको लेकर उन्होंने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रमुख को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है और उनसे इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गिल का कहना है कि उन्हें लगातर उनके सोशल मीडिया अकाउंटस पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बीच अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए खालिस्तानी प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के एक वकील ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी।
फिलहाल, भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस और केंद्रीय ऐजेंसियां ज्वाइंट आॅपरेशन के तहत देश के कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान अब तक कई बार आॅपरेशन में शामिल फोर्स को उसकी लोकेशन मिलते-मिलते रह गयी। हालांकि, गिरफ्तारी अभियान के साथ साथ उन तमाम गतिविधियों पर भी बारीकी के साथ नजर रखी जा रही है। जिनसे पंजाब की लाॅ एंड आर्डर प्रभावित हो सकती है। इतना ही नहीं विदेशों में लगातार सक्रिय इन भारत विरोधी तत्वों पर निगरानी जारी है, जिन्हें जल्द ही भारतीय कानून के दायरे में लाया जा सकता है।