एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान के क्वेटा में फिर हुआ भीषण विस्फोट, फिर निशाना बनी पुलिस, 4 की हुई मौत, 15 हुए घायल – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा में सोमवार को एक बार फिर से पुलिस को निशाना बनाते हुए बेहद खतरनाक विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक पुलिस वाहन के पास घटित हुई है। जहां इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल,यह धमाका क्वेटा के शहराह-ए-इकबाल इलाके में हुआ है। इससे आसपास की कई कारों और मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह घटना क्वेटा के शहराह-ए-इकबाल क्षेत्र के कंधारी बाजार के पास खड़े पुलिस के एक वाहन के पास हुई है। वहीं,एसएसपी आॅपरेशन कैप्टन (सेवानिवृत्त) जोहैब मोहसिन के हवाले से यह बताया गया है कि बम विस्फोट के निशाने पर पुलिस का वाहन था। विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्होंने आगे भी कहा कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 18 लोग घायल हो गए।

हालांकि,धमाके को अंजाम देने वाले समूह का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन पिछले कई घटनाओं में पाकिस्तान के विरोधी संगठन टीटीपी का नाम सामने आता रहा है। ऐसे में इस हादसे में भी टीटीपी के नाम की हीं आशंका जाहिर की जा रही है। बता दे कि टीटीपी पिछले कई महीने से पाकिस्तान के इन्ही इलाकें में पुलिस को टारगेट करता रहा है। हालांकि, बलूच विद्रोही भी इस तरह के हमलो को अंजाम देते रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *