एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भारतीय ऐजेंसियों ने बेहद खतरनाक सायबर हमले का जारी किया अलर्ट, 12 हजार सरकारी वेबसाइटों पर बताया खतरा – गौरव बरनवाल (डिप्टी एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

नई दिल्ली। भारतीय ऐजेंसियों ने भारत की 12 हजार सरकारी वेबसाइट्स पर इंडोनेशिया के एक हैकर ग्रुप के द्वारा बेहद खतरनाक सायबर हमले को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। बता दे कि इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (I4C) द्वारा जारी एक अलर्ट में कहा गया है कि 12,000 सरकारी वेबसाइट जो कि केंद्र और कई राज्यों के अधीन है,इन सभी पर हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया’ नाम के एक ग्रुप की नजर है।

इस अलर्ट में साफ चेतावनी देते हुए कहा गया है कि हैक्टिविस्ट हैकिंग ग्रुप ने भारतीय वेबसाइट्स की लिस्ट बना रखी है। इन हैकर्स की लिस्ट में कुल 12,000 सरकारी वेबसाइट हैं,वहीं भारत में संबंधित साइबर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बता दे कि ये अलर्ट देश की सभी एजेंसियों, केंद्र और राज्य सरकार के विंग को सर्कुलेट किया गया है। हालांकि, भारत सरकार की वेबसाइट्स ‘अपडेट’ और ‘केपेबल’ हैं, जो इस तरह के खतरों से निपट सकती हैं।

बता दे कि इस अलर्ट में संबंधित अधिकारियों को इससे बचने के उपायों की भी जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर की ओर से यह भी कहा गया है कि सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि वो साइबर क्राइम का शिकार न बनें। किसी भी तरह के अनजाने ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें, ताकि वेबसाइटों की सिक्योरिटी को ऐसी किसी तरह के हमले से बचा जा सके।

अलर्ट में यहाँ तक भी कहा गया है कि हैकर कैसे निशाना बना सकते हैं ? जारी चेतावनी के अनुसार, हैक किए जाने के बाद वेबसाइट खुलने के साथ ही बंद हो जाएगी। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को काम करने के लिए हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ वर्षों में अमेरिका और भारत सहित कई देशों में इस तरह के सायबर हमले हुए हैं। जिसमें इन हमलों को अंजाम देने में पाकिस्तान और चीन का नाम प्रमुख रूप से सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *