सांकेतिक तस्वीर।
कीव/मॉस्को। रुस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान ब्रिटिश अखबार “द सन” के हवाले से बेहद चौंकाने वाला दावा सामने आया है,जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की नाकाम कोशिश की है। अखबार का यहां तक दावा है कि यूक्रेन ने विस्फोटकों से भरे ड्रोन का प्रयोग पुतिन की हत्या करने की कोशिश की। वहीं इस खुलासे पर अभी तक क्रेमलिन और कीव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दरअसल,इस ब्रिटिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि यूक्रेन के एक ड्रोन के मलबे को इस हफ्ते की शुरुआत में मॉस्को से कुछ ही मील की दूरी पर तलाशा गया था। कहा जा रहा है कि या तो ये ड्रोन अपनी सीमा से ज्यादा उड़ गया या फिर यह रूस की राजधानी मॉस्को का चक्कर लगा रहा था। बता दे कि UJ-22 ड्रोन को नोगिंस्क के जंगल में पाया गया था। जो कि यह जंगल मॉस्को के करीब है।
इस बीच रूस की पुलिस की तरफ से यह बताया गया है कि ड्रोन में कनैडियन M112 विस्फोटक था और इसकी मात्रा 17 किलोग्राम से भी ज्यादा थी। दावा किया जा रहा है कि ड्रोन व्लादिमीर पुतिन को मारने के मिशन पर था। जिस जगह पर यह ड्रोन मिला है, पुतिन उससे कुछ ही दूरी पर बने एक नए औद्योगिक पार्क की यात्रा पर थे। वहीं,यूक्रेन के कई सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया कि यूक्रेन के खुफिया अधिकारियों को रुडनेवो में औद्योगिक पार्क में पुतिन की यात्रा के बारे में जानकारी मिली थी।’ जहां इस दौरान पुतिन को टारगेट करने की कोशिश में यूक्रेन ने एक ड्रोन को लॉन्च किया था। इसके बाद ड्रोन रूस के एयरस्पेस में क्रैश हो गया। हालांकि ड्रोन क्रैश होने के बाद औद्योगिक पार्क के करीब ही जाकर गिर गया था।
वहीं,रूसी मीडिया में यूक्रेन के इस क्रैश हुए ड्रोन को नोगिंस्क के जंगलों में बरामद करने का दावा किया जा रहा है, जिसका कि संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर क्रेमलिन और कीव की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।