हमले के दौरान,फोटो साभार-(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री से)
कीव। जबसे रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़ा है उसके बाद से ही से क्रीमिया पर संभावित हमले के कयास लगते रहे हैं, हालांकि यूक्रेन की तरफ से इस पर पहले भी कई हमलों को अंजाम दिया जा चुका है। जहां इसी कड़ी में क्रीमिया के तेल भंडार पर यूक्रेन की तरफ से एक बार फिर से ड्रोन अटैक किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस दौरान भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि यह आग क्रीमिया में मुख्य बंदरगाह सेवस्तोपोल पर लगी है।
बता दे कि शनिवार को क्रीमिया के एक ईंधन डिपो में आग लग गई,आग 11 हजार वर्गफीट के दायरे में फैल गई है। वहीं आग लगने की वजह यूक्रेन की तरफ से ड्रोन हमलों को बताया गया है। भीषण आगजनी को देखते हुए शहर के गवर्नर को जनता से अपील करनी पड़ी है। मॉस्को में सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज़वोज़ायेव ने शनिवार को घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शहर के कज़च्या खाड़ी जिले में एक ईंधन भंडार में आग लगी है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग ड्रोन हमलों के कारण लगी है। आग लगने की खबर के बाद गवर्नर ने क्रीमियावासियों से शांत रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हालात को बहुत हद तक काबू कर लिया गया है। फिलहाल,किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में रूस ने बंदरगाह पर दुश्मन की तरफ से संभावित ड्रोन हमले को नकारा था। बताते चलें कि रूस ने 2014 में क्रीमिया को यूक्रेन से हड़प लिया था। चूंकि, साल भर से अधिक हो चुके इस जंग में यूक्रेन की तरफ से क्रीमिया को तीसरी बार निशाना बनाया गया है। इससे पहले क्रीमिया ब्रिज पर हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, हालांकि रूस ने जल्द ही इस पुल को मरम्मत करने के बाद फिर से चालू कर दिया था, उस समय रूस ने इसे आतंकी हमला करार दिया था।