एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा पाक फौज ने मेरे खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


फाईल फोटो।

इस्लामाबाद/लाहौर। बीते कई दिनों से पाकिस्‍तान में जारी भीषण उथल-पुथल के बीच देश के पूर्व पीएम और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने फिर से पाक फौज पर हमला बोला है। इमरान ने कहा है कि मिलिट्री उनसे व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी निकाल रही है। इमरान ने यह भी कहा है कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तरफ से उनकी गिरफ्तारी का आदेश भी जारी किया गया है और उनकी पार्टी पर एक्‍शन भी लिया जा रहा है।

दरअसल,इमरान ने ब्रिटिश अखबार गार्डियन को दिए इंटरव्‍यू में कई अहम खुलासे किये हैं। इस बीच सोमवार को लाहौर हाई कोर्ट से इमरान की पत्‍नी बुशरा बीबी को जमानत दे दी गई है। बता दे कि अल कादिर ट्रस्‍ट में बुशरा को जमानत मिली है। जबकि पूर्व पीएम इमरान भी इसी ट्रस्‍ट में जमानत के लिए हाई कोर्ट में पेश होंगे। मालूम हो कि इमरान खान और पाक फौज के वर्तमान चीफ जनरल असिम के बीच पुरानी रंजिश है,क्योंकि अक्‍टूबर 2018 में जनरल मुनीर को आईएसआई चीफ बनाया गया था। लेकिन जून 2019 में ही उन्‍हें इस पद से हटा दिया गया। उस समय इमरान देश के प्रधानमंत्री थे। उनके ऑर्डर पर ही मुनीर को हटाया गया था।

ऐसे में इमरान खान का आरोप है कि जनरल असिम मुनीर और दूसरे सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स चाहते हैं कि वह कभी सत्‍ता में वापस न आने पाएं। उनका यह भी दावा है कि जनरल मुनीर और दूसरे ऑफिसर्स डरे हुए हैं। उन्‍हें पता है कि इमरान चुनावों में विशाल जीत हासिल करेंगे। इसलिए मिलिट्री उन्‍हें जेल में डालने के तरीके तलाश रही है। इतना ही नहीं इमरान ने यह दावा भी किया कि मिलिट्री ने उन्हें राजद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है।

इस बीच सोमवार को अपने एक ट्वीट में इमरान ने कहा, ‘तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है। जब मैं जेल में था, तब हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका अपना ली। अब बुशरा बेगम (खान की पत्नी) को जेल में डाल कर और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके अगले 10 साल तक जेल में रखकर मुझे अपमानित करने की योजना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *