एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुश्मन को लगातार मात देने वाली भारतीय ऐजेंसी राॅ के सचिव सामंत कुमार का कार्यकाल एक वर्ष के लिए और बढ़ा, वहीं IB के भी नये मुखिया तपन डेका का नाम आया सामने – हेमंत सिंह/नित्यानंद दूबे


राॅ के सचिव सामंत कुमार गोयल,साभार-(सोशल मीडिया)

नई दिल्ली। भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खुफिया एजेंसी रॉ के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। तो वही IPS तपन डेका को भी IB का नया चीफ बनाया गया है।

दरअसल,केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक,आईपीएस तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है।

IPS तपन डेका, साभार-(सोशल मीडिया)

बता दे कि तपन डेका असम के तेजपुर से आते हैं और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं। प्रमोशन से पहले तपन डेका अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय IB में ही बिताया है और IB के टॉप स्पाई माने जाते हैं।

वहीं,सामंत कुमार गोयल 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत गोयल को उनके वर्तमान कार्यकाल से 30 जून 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है।

गौरतलब है कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खुफिया एजेंसी राॅ देश के बाहरी दुश्मनों के खिलाफ लगातार सक्रिय रूप से हरकत में रहती है,इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर मित्र देशों की खुफिया ऐजेंसियों के साथ कई तरह के ज्वाइंट आॅपरेशन को भी अंजाम देती है। बताया जाता है कि राॅ हमेशा अपने दुश्मनों को मात देती रही है। वहीं IB जो कि भारत की आंतरिक खुफिया ऐजेंसी को लीड करती है। हालांकि राॅ के मुकाबले IB अभी तक अपने कैरियर में उतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच सकी है जितनी की राॅ की पहुंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *