एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने के लिए चीन ने चली नई चाल, क्यूबा के साथ किया सीक्रेट डील, पेंटागन में मचा हड़कंप, बीजिंग ने साधी चुप्पी – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)


सांकेतिक तस्वीर।

बीजिंग/वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन जंग के बीच ताइवान समेत कई मुद्दों पर अमेरिका के साथ जारी भीषण जंगी तनातनी के दौरान चीन जल्द ही क्यूबा में अमेरिका की सैन्य निगरानी के लिए एक स्पाई बेस बनाने जा रहा है। बता दे कि चीन के इस बेस को अमेरिका के फ्लोरिडा से मात्र 100 मील की दूरी पर मौजूद एक द्वीप पर स्थापित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रॉनिक ईव्सड्रॉपिंग फैसिलिटी को स्थापित करने के लिए क्यूबा और चीन के बीच एक गुप्त समझौता भी हुआ है। जहां इस फैसिलिटी के जरिए चीन अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी इलाके से इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इकट्ठा करेगा। ऐसे में इस चीनी फैसिलिटी की जद में कई अमेरिकी सैन्य ठिकाने भी आ जाएंगे। इसके अलावा चीन यहां से गुजरने वाले समुद्री यातायात खास तौर पर युद्धपोतों और पनडुब्बियों की भी निगरानी करेगा।

दरअसल,वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया कि चीन और क्यूबा जासूसी केंद्र को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके लिए चीन,क्यूबा को अरबों डॉलर का भुगतान भी करने को तैयार है। इस बीच हवाइट हाऊस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यह भी कहा कि हम इसकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हमने इसका मुकाबला करने के लिए कदम भी उठाए हैं। उन्होंने आगे भी कहा कि हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि हम घर,क्षेत्र और दुनियाभर में अपनी सभी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।

वहीं,वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें मामले की जानकारी नहीं है और इस कारण हम अभी कोई टिप्पणी नहीं दे सकते। वहीं,क्यूबा में चीनी दूतावास ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। बता दे कि वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका के दो प्रतिद्वंदियों के बीच समझौता बाइडेन प्रशासन के लिए चिंता की बात है। ये दोनों देश साम्यवादी सरकारों के द्वारा शासित हैं, जो अमेरिका के तटों के करीब एक नया खतरा पैदा कर रहा है। यह सौदा तब हुआ है,जब अमेरिका और चीन ने तनाव कम करने के लिए कुछ अस्थायी कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *