यूक्रेनी सेना के चीफ कमांडर वालेरी जालझुनी,साभार -( यूक्रेनी सेना के ट्वीटर से)
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेनी सेना के चीफ ऑफ कमांडर के कई दिनों से अंडरकवर होने की रिपोर्ट के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी दावा किया है कि यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल वालेरी जालुझनी देश छोड़कर फरार हो गए हैं। उनके रूसी हवाई हमले में घायल होने की खबरें थीं। दरअसल,पिछले एक महीने से जनरल जालुझनी को सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। बता दे कि जनरल जालुझनी रूस-यूक्रेन युद्ध के हीरो के तौर पर देखे जा रहे है। उन्हीं के नेतृत्व में यूक्रेनी सेना कमजोर होने के बावजूद रूस को कड़ी टक्कर दे रही है। यहां तक कि यूक्रेन ने हाल में काउंटर ऑफेंसिव अटैक भी शुरू किया है,जिसमें दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा है।
दरअसल,रूसी पत्रकार पावेल जारुबिन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो पोस्ट किया है। जो कि यह वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है। वीडियो में मॉस्को में सैन्य संवाददाताओं के साथ बैठक के दौरान पुतिन ने यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुझनी के ठिकानों के बारे में पूछा गया। इस पर पुतिन ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे पता है कि जालुझनी कहा हैं। लेकिन ऐसा होने के लिए, आपको एक विदेशी भाषा में स्विच करने की जरूरत है। मुझे ऐसा लगता है कि वह विदेश में है। लेकिन मैं गलत हो सकता हूं।”
वहीं,रूसी मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी दावा किया था कि इस साल मई की शुरुआत में ही रूस के एक मिसाइल हमले में जनरल जालुझनी के सिर में चोट लगी थी। इस दौरान उनके सिर से काफी ज्यादा खून बहा था। खून को रोकने के लिए निकोलायेव में जालुझनी को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। उन्हें कीव सैन्य अस्पताल में एक ब्रेन सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। दावा यहां तक भी किया गया कि इस साल बीते 10 मई को नाटों के साथ बैठक में जनरल जालुझनी शामिल नहीं हो सके थे। तब यूक्रेन की तरफ से नाटो को बताया गया था कि जनरल जालुझनी के लिए गठबंधन की सैन्य समिति के सदस्यों से बात करना असंभव है,यहां तक कि वीडियो लिंक के जरिए भी वह बात नहीं कर सकते हैं।
रूस के इन दावों के बीच कीव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में प्रथम दृष्टया रूसी दावे को बल मिलता नजर आ रहा है। हालांकि,यूक्रेनी जनरल के मिसिंग का जंग पर कोई असर पड़ता नहीं दीख रहा है। क्योंकि कई जंगी मोर्चों पर यूक्रेन के सैनिकों के जोश में कोई कमी नहीं दीख रही है। फिलहाल,यूक्रेनी जनरल की मिसिंग अभी भी बड़ी पहेली बनी हुई हैं।